सरकारी घोषणाओं को ठेंगा, छात्रों के निवाले के साथ हो रहा खिलवाड़

जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोली में शुक्रवार को मेनू के अनुसार छात्रों को भोजन नहीं दिया गया. हद तो यह कि एक अंडे की जगह उसमें तीन से चार टुकड़े कर कढ़ी में डाल बच्चों को चावल के साथ खिलाया गया. इसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 2:53 AM
जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोली में शुक्रवार को मेनू के अनुसार छात्रों को भोजन नहीं दिया गया. हद तो यह कि एक अंडे की जगह उसमें तीन से चार टुकड़े कर कढ़ी में डाल बच्चों को चावल के साथ खिलाया गया. इसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों से कई छात्र शिकायत कर चुके हैं.
नाराजगी जाहिर करते हुए उनका कहना है कि सरकारी घोषणाओं को ठेंगा दिखाते हुए छात्रों के निवाले के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इधर शुक्रवार के मेनू में चावल, आलू, चना की सब्जी के साथ एक उबाला हुआ अंडा छिलकर देना था. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त विद्यालय में एचएम की मनमानी के कारण मेनू को ताक पर रखते हुए चावल के साथ कढ़ी में अंडा तोड़कर डाला गया और बच्चों को खिलाया गया. जो जांच का विषय है. विद्यालय में नामांकित करीब डेढ़ सौ छात्रों में पचास छात्रों की ही उपस्थित हमेशा रहती है.इस संबंध मे एम डीएम प्रभारी बालेश्वर राम ने बताया कि उक्त मामले में विद्यालय की जांच कर संबंधित एचएम पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं एचएम राजेश दुबे ने बताया कि बच्चे किसी घरेलू काम से कम आये हैं. लेकिन हमेशा मेनू के अनुसार ही भोजन बनता है.
एक स्कूल में पूरे माह से नहीं मिला अंडा, दूसरे में नहीं बना भोजन
मझौलिया/सरिसवा . स्थानीय प्रखंड के बड़वा सेमराघाट पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय बरवा में मध्याह्न भोजन में घोर अनियमितता देखने को मिली. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से विद्यालय में बच्चों को शुक्रवार के दिन अंडा नहीं दिया गया है. विद्यार्थियों का आरोप था कि पिछले 1 माह से शुक्रवार को अंडा की जगह पर चावल तथा चना-आलू की सब्जी दी जाती है. सब्जी में पानी की मात्रा अत्यधिक होती है. इधर विद्यालय प्रबंधन द्वारा केवल खानापूर्ति किया जाता है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर कुमार साह ने बताया गया कि अंडा की राशि ऊपर से नहीं मिल रही. इस कारण अंडा नहीं बनाया जा रहा है एवं बच्चों को चावल एवं चना की सब्जी दी जाती है. एक महीने से अंडा नहीं मिलने के कारण अभिभावकों में भी काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूछने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा राशि उपलब्ध नहीं होने का हवाला दिया जाता है. वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन बनाया ही नहीं गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू महतो के द्वारा बताया गया की चावल नहीं होने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं बनाया गया. इधर मिड-डे मील प्रभारी सचिन कुमार के द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई है कि जिन विद्यालयों में बिना किसी सरकारी निर्देश के अंडा नहीं बनाया गया है या कोई भी अनियमितता बरती जा रही है तो उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी. ऐसी अनियमितता कभी भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version