कालीबाग से किशोरी अगवा, प्राथमिकी दर्ज

बेतिया : शहर के कालीबाग राजेंद्र नगर वार्ड संख्या-4 से एक किशोरी का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है. अपहृता का उम्र लगभग 13 वर्ष बतायी गयी है. उसके अपहरण के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि प्रेम-प्रसंग में अपहरण होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता. इस बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 2:54 AM
बेतिया : शहर के कालीबाग राजेंद्र नगर वार्ड संख्या-4 से एक किशोरी का अपहरण कतिपय तत्वों ने कर लिया है. अपहृता का उम्र लगभग 13 वर्ष बतायी गयी है. उसके अपहरण के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि प्रेम-प्रसंग में अपहरण होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता.
इस बारे में अपहृता के पिता ने कालीबाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. केस में बगहा पुलिस जिला के रामनगर शिव मंदिर नेपाली टोला निवासी निखिल कुमार श्रीवास्तव को आरोपी बनाया गया है. केस में किशोरी के पिता ने बताया है कि निखिल कुमार श्रीवास्तव उसके दरवाजे पर उसकी पुत्री से बातचीत कर रहा था. जब पीड़ित ने पूछताछ की,तो आरोपी ने बताया कि वह पढ़ाई का नोट्स लेने आया हुआ है. उसके बाद रात में आरोपी ने पीड़ित के पुत्री का अपहरण कर लिया. कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया अगवा के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.अपहृता की बरामदगी को ले प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.
किशोरी के अपहरण में एक धराया, जेल भेजा
नौतन. पुलिस को चकमा देकर फरार किशोरी का अपहऱण करने वाले आरोपित को पुलिस ने गुरुवार की रात्रि सघन छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण के आरोपी बैरा परसौनी गांव के अनिल मुखिया को धर दबोचा और उससे गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के एक ग्रामीण ने किशोरी अपहरण के आरोप में एक केस स्थानीय थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस उक्त कांड के आरोपित को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी चला रही थी. इस बीच गुप्त सूचना के आलोक में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया. इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version