नौतन में सरपंच पति की पीट कर हत्या

नौतन, बेतियाः पकड़िया पंचायत के चुरामन पट्टी गांव में शनिवार की सुबह पंचायती के लिए गये सरपंच पति चंद्रिका यादव की कुछ लोगों ने हत्या पीट-पीट कर कर दी. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने अभी प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 5:47 AM

नौतन, बेतियाः पकड़िया पंचायत के चुरामन पट्टी गांव में शनिवार की सुबह पंचायती के लिए गये सरपंच पति चंद्रिका यादव की कुछ लोगों ने हत्या पीट-पीट कर कर दी. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने अभी प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बताया जाता है कि चंद्रिका यादव पकड़िया पंचायत के सरपंच रुखमिणी देवी के पति थे. परिजनों के अनुसार, गांव के ़शिव बालक यादव से उनका विवाद चल रहा था. इसी मामले के समाधान के लिए पंचायत हो रही थी, जिसमें शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह वे घर से गये थे. पंचायत के दौरान शिवबालक यादव से तू-तू मैं-मैं होने लगी. मामला बढ़ने पर चंद्रिका यादव पंचायत से जाने लगे.

तभी शिव बालक यादव व उसके कुछ समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया. हमले में चंद्रिका यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. परिवार वाले घायल अवस्था में उन्हें बेतिया अस्पताल में ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही चंद्रिका यादव की मौत हो गई. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव है.

Next Article

Exit mobile version