Loading election data...

कैंप लगा पुलिस करेगी मामलों का निष्पादन

बेतियाः अब थाना में दर्ज छोटे-छोटे मामले के लिए थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. शिविर लगा कर मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा. आम जनो के साथ आये दिन होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस ने यह निर्णय लिया हैं.पुलिस की इस सराहनीय पहल से आम जन को काफी राहत मिलेगी. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 5:48 AM

बेतियाः अब थाना में दर्ज छोटे-छोटे मामले के लिए थाना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. शिविर लगा कर मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा. आम जनो के साथ आये दिन होने वाली परेशानी को देखते हुए पुलिस ने यह निर्णय लिया हैं.पुलिस की इस सराहनीय पहल से आम जन को काफी राहत मिलेगी. अब उन्हें कांड के अनुसंधानकर्ता (आइओ) से होने वाली बेवजह परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी.

अपर पुलिस अधीक्षक अभियान राजेश कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया हैं.इसके लिए तिथि का निर्धारण किया जा रहा हैं .बहुत जल्द ही इस शिविर की तिथि व स्थान की घोषणा कर दिया जाएगा. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया की इस वरीय पुलिस अधिकारी के देखरेख में मामलों का निष्पादन किया जाएगा. शिविर में डीएसपी,पुलिस निरीक्षक,थानाध्यक्ष व कांड के अनुसंधानकर्ता (आइओ)विशेष रुप से रहेंगे. जिनके देख रेख में शिविर में ही मामले का निष्पादन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version