भूअधिकारों को लेकर सत्याग्रह करेंगे जनसंगठन
बेतियाः गरीबों के लिए भूमि, आवास व वनाधिकार संबंधी मांगों के समर्थन में जन संगठन सत्याग्रह चलायेंगे. गरीब, बेसहारा व बेघर लोगों के हक में आवाज बुलंद करने वाले नौ जनसंगठनों ने उनके हक में सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से सत्याग्रह का निर्णय किया है. सत्याग्रह आगामी मॉनसून सत्र में विधानसभा के समक्ष […]
बेतियाः गरीबों के लिए भूमि, आवास व वनाधिकार संबंधी मांगों के समर्थन में जन संगठन सत्याग्रह चलायेंगे. गरीब, बेसहारा व बेघर लोगों के हक में आवाज बुलंद करने वाले नौ जनसंगठनों ने उनके हक में सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से सत्याग्रह का निर्णय किया है.
सत्याग्रह आगामी मॉनसून सत्र में विधानसभा के समक्ष किया जायेगा. सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए सत्याग्रही संकल्प भरने वाले जिले के 45 सत्याग्रहियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को शहर के जेपी स्मृति कुटीर में प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन परिवर्तन जन आंदोलन वैशाली की वर्षा व परचाधारी संघर्ष वाहिनी के घेघी राम ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण के दौरान सत्याग्रहियों को सत्याग्रह क्या, क्यों व कैसे?
भू अधिकार, महिला सशक्तीकरण, वनाधिकार आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान सत्याग्रहियों ने जमीन दो या जेल दो के नारे के साथ सत्याग्रह को सफल बनाने का संकल्प लिया.कार्यक्रम का संचालन गंगा सागर ने किया. मौके पर प्रो प्रकाश, प्रियदर्शी, पंकज, मणिलाल, शंभु राम, सोहन राम, सलीम अंसारी, फूलकली आदि मौजूद थे.