बेतिया : यूं तो ननदोई व सरहज के बीच हंसी-मजाक की बातें आम होती हैं. बात हंसी-मजाक से बढ़कर बदनाम करने के लिए आगे बढ़ जाती है, तो मामला थाने तक पहुंच ही जाता है. इसी तरह के एक मामले में सरहज की तस्वीर फेसबुक पर वायरल करना ननदोई को महंगा पड़ गया है. सरहज मंगलवार को अपने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर ननदोई के खिलाफ शिकायत कर दी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि दोनों पक्ष थाना आए थे. मामले की जांच की जा रही है.
मामला सत्य पाये जाने पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. हालांकि मामला थाने में पहुंचने के बाद दो पक्षों के लोग मेल-मिलाप का प्रयास शुरू कर दिए हैं. लेकिन मामला गंभीर होने के कारण थाने में दोनों पक्षों में करीब आधे घंटे तक नोक-झोंक होती रही. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के एक कर्मी का पुत्र संत घाट में टिकट बुकिंग व डीजे की दुकान चलाता है. उसकी शादी आठ माह पहले शहर के एक मोहल्ले में हुई थी. किसी बात को लेकर ससुराल में विवाद हुआ, तो ननदोई गुस्से में आकर फेसबुक पर अपनी सरहज का फोटो वायरल कर दिया. जैसे ही इसकी जानकारी ससुराल वालों को हुई वे भड़क गए. ससुराल वालों ने इसकी शिकायत दामाद व परिजनों से की. शिकायत सुनने के बाद पुत्र को डांटने फटकार ने की बजाय परिजन गाली गलौज पर उतर गए. इस से खफा ससुराल वाले नगर थाना पहुंचकर इसकी शिकायत किए. थाना पर जाने की बात सुन धीरे-धीरे दोनों पक्ष थाना पर पहुंच गए. वहां दोनों पक्षों में फिर से नोकझोंक होने लगी. हालांकि लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. मामले में एक पक्ष ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.