शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण
बैरिया : पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा गांव की एक युवती ने बैरिया थाने में आवेदन देकर एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और कहा है कि वह इसके चलते पांच माह से गर्भवती हो गयी. लेकिन अब अपने साथ रखने से इनकार कर रहा है. आवेदन में पीड़िता ने बताया है […]
बैरिया : पूर्वी चंपारण जिले के बनकटवा गांव की एक युवती ने बैरिया थाने में आवेदन देकर एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और कहा है कि वह इसके चलते पांच माह से गर्भवती हो गयी. लेकिन अब अपने साथ रखने से इनकार कर रहा है. आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि थाना क्षेत्र के मलाही टोला निवासी तूफानी साह के पुत्र चंदन साह वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. पीड़िता ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां सात मार्च 2016 को एक शादी समारोह में गयी थी. जहां चंदन भी गया था. इस दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग प्रगाढ़ हो गया और दोनों वहां से लुधियाना चले गए.
जहां दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इस क्रम में पांच महीने का गर्भ ठहर गया. लेकिन, चंदन ने जबरन अबॉर्शन करवा दिया. उसके बाद फिर वह एक साथ रहने लगी. इसी बीच, उसे फिर उसके गर्भ में पांच माह का बच्चा है. लेकिन चंदन साह अब उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है तथा उसे तरह-तरह की यातनाएं दे रहा है. उसे अपने घर ले जाने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.