रिश्तेदार के घर आयी लड़की का अपहरण
बेतिया : शहर के एक मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर आयी नाबालिग लड़की का अपहरण जांच घर के कलेक्शन कर्मी ने कर लिया है. अगवा लड़की साठी की रहने वाली बतायी गयी है. इस मामले में जांचघर के कलेक्शन कर्मी विक्की कुमार व उसके पिता हीरालाल प्रसाद के खिलाफ अपहरण व पॉस्को एक्ट के […]
बेतिया : शहर के एक मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के घर आयी नाबालिग लड़की का अपहरण जांच घर के कलेक्शन कर्मी ने कर लिया है. अगवा लड़की साठी की रहने वाली बतायी गयी है. इस मामले में जांचघर के कलेक्शन कर्मी विक्की कुमार व उसके पिता हीरालाल प्रसाद के खिलाफ अपहरण व पॉस्को एक्ट के तहत केस नगर थाने में दर्ज हुई है.
नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि लड़की के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अगवा लड़की को बरामद कर लिया जाएगा. प्राथमिकी में अपहृता के भाई ने बताया है कि लड़की अपने रिश्तेदार के घर आयी थी. अचानक वहां से गायब हो गयी. पूर्व में वह अपने घर से गायब हुई थी, तो एक मोबाइल मिला था, जिसके नंबर से पता चला था कि वह नंबर विक्की कुमार का है. नंबर के आधार पर लड़के के घर पर परिजन गये, तो लड़की को वापस कर दिया गया. इधर, विक्की कुमार ने दुबारा उसका अपहरण कर लिया है. विक्की कुमार लड़की के मां का ब्लड सैंपल लेने उसके घर आता-जाता था.