चार दिनों से गुल है बिजली
चनपटिया : विद्युत विभाग की लगातार उदासीनता के कारण चनपटिया वार्ड संख्या छह में भगवतीनगर के लोगों ने जमकर अपना गुस्सा फोड़ा और लगातार चार दिन से बिजली गुम होने के विरोध में विद्युत विभाग का पुतला फूंका. आंदोलनकारियों का आरोप था कि बिजली के अभाव में गर्मी से बच्चे, बूढ़े सहित महिलाएं परेशान और […]
चनपटिया : विद्युत विभाग की लगातार उदासीनता के कारण चनपटिया वार्ड संख्या छह में भगवतीनगर के लोगों ने जमकर अपना गुस्सा फोड़ा और लगातार चार दिन से बिजली गुम होने के विरोध में विद्युत विभाग का पुतला फूंका. आंदोलनकारियों का आरोप था कि बिजली के अभाव में गर्मी से बच्चे, बूढ़े सहित महिलाएं परेशान और रोष में हैं. शिकायतों के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कानों में जैसे जूं तक नहीं रेंग रहा. बिजली मिस्त्री जोखू और नथुनी के पास कई बार फोन किया जाता है, पर वे नहीं आते.
जेइ के पास जब भी फोन किया जाता है वे फोन रिसीव नहीं करते. अगर रविवार तक बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे चरणबद्ध आंदोलन को विवश होंगे. इस दौरान वार्ड छह के पार्षद पति कृष्णा पासवान विभाग के प्रति बहुत ही नाराजगी व्यक्त किये. साथ में नगर की मालती देवी, रूपा देवी, पम्मी देवी, कौशल्या देवी, देवंती देवी, चंद्रिका श्रीवास्तव, शिवजी साह, शंकर साह, संतोष, पिंटू, उमाशंकर, संजय कुमार, नितेश कुमार, शिवजी प्रसाद, विक्की कुमार, बलिराम कुमार, शेलेन्द्र किशोर सुमन, दीपक सोनी, अजय, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
उनका कहना था कि वार्ड छह स्थित भगवतीनगर, कनुआ स्कूल रोड सहित पंचमुखी बजरंग रोड तक पिछले चार रोज से बिजली गुल है, जबकि नगर में हरेक जगह बिजली आपूर्ति हो रही है. विहिप प्रखंड मंत्री वैभव निशांत ने कहा कि नगर की हर गली में बिजली नहीं पहुंची तो विरोध में बिजली कार्यालय पर आंदोलन करेंगे.
गर्मी से बच्चे, बूढ़े व महिलाओं को परेशान देख सड़क पर उतरे उपभोक्ता
सुधार नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने दी चरणबद्ध आंदोलन
की चेतावनी