अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की हुई जांच, लगी रोक
बगहा : एसडीएम घनश्याम मीणा के निर्देश पर पिपरासी प्रखंड के श्रीपतनगर में जिला परिषद के भवन में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गयी. एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली थी कि श्रीपतनगर में अवैध रूप से अंश अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. वही इसके संचालक द्वारा छोटे छोटे […]
बगहा : एसडीएम घनश्याम मीणा के निर्देश पर पिपरासी प्रखंड के श्रीपतनगर में जिला परिषद के भवन में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गयी. एसडीएम ने बताया कि शिकायत मिली थी कि श्रीपतनगर में अवैध रूप से अंश अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. वही इसके संचालक द्वारा छोटे छोटे सर्जरी कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.
लोगों ने यहां तक शिकायत की थी कि फर्जी चिकित्सक द्वारा कई लोगों की जान सर्जरी के दौरान ले ली गयी है. वही अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन भी सरकारी भवन में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर अवर निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में गुरुवार की शाम छापेमारी की गयी. जहां अल्ट्रासाउंड की मशीन व चिकित्सीय उपकरण बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तत्काल अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान अल्ट्रासाउंड के संचालक अरुण कुमार से कागजातों की मांग की गयी. कागजातों की जांच की जा रही है.
वही इसी परिसर में संचालित दवा की दुकान की कागजातों की मांग करते हुए तत्काल दवा दुकान बंद करने का निर्देश दिया गया. संचालक को कागजातों के साथ 24 घंटा के अंदर एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने बताया कि कागजातों की जांच के बाद मामले की सही जानकारी मिलेगी. फिलहाल अल्ट्रासाउंड संचालन पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अवैध चिकित्सक व जांच घरों के विरुद्ध छापेमारी जारी रहेगी.