31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

नौरंगिया कांड

Advertisement

बेतिया : बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में शुक्रवार को एक बार फिर सनसनीखेज खुलासा उस समय हुआ, जब पीड़िता ने खुद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. बकौल पीड़िता इस मामले में पुलिस ने उसके लिखे हुए आवेदन को बदलवाकर केस […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

बेतिया : बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में शुक्रवार को एक बार फिर सनसनीखेज खुलासा उस समय हुआ, जब पीड़िता ने खुद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये. बकौल पीड़िता इस मामले में पुलिस ने उसके लिखे हुए आवेदन को बदलवाकर केस को कमजोर कर दिया. इससे सभी नामजद आरोपी जल्द ही जमानत पर छूट गये. पीड़िता को शुक्रवार को ही इलाज के लिए एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

उसके अंदरूनी अंगों में जख्म है साथ ही पेशाब करने में भी परेशानी है.

हॉस्पिटल के महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती पीड़िता ने इस मामले की सिलसिलेवार जानकारी दी. उसने कहा कि तीन मई को खंभे में बांधकर पिटाई करने की वीडियो मीडिया में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. इस मामले में उसने अपने साथ हुए सभी घटना की जानकारी देते हुए आवेदन लिखकर पुलिस को दिया था. इसमें उसने उसे नग्न करके अंदरूनी अंगों पर वार, कमरे में बंद कर पिटाई और खंभे में बांधकर पिटाई समेत उसके साथ घटित घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी. पीड़िता का आरोप है कि थानाध्यक्ष ने उसके आवेदन को स्वीकार नहीं किया और थानाध्यक्ष स्वयं बैठकर उससे दूसरा आवेदन लिखवाये. इससे उसका केस कमजोर हो गया. पीड़िता ने कहा कि इसका लाभ आरोपियों को न्यायालय में मिला. सभी नामजद आरोपी जमानत पर छूट गए है. आरोपियों में हंस राज कुमार महतो, कमल कुमार, सूरसेन कुमार, मेघनाथ कुमार शामिल थे. .
पीड़िता को 30 व उसकी दोस्त को 20 दिन सड़क साफ करने की मिली थी सजा: पीड़िता ने बताया कि उसके गांव की एक लड़की से उसकी दोस्ती थी. इससे संबंधित एक फोटो वायरल करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. जिसमें स्थानीय लोगों ने पंचायती कर दोनों को सजा सुनाई गई. इसके मुताबिक पीड़िता को 30 दिन व इसकी दोस्त को 20 दिन एक-दूसरे के टोले में सड़क साफ करने की सजा दी गई थी. पंचायती सजा के तहत पीड़िता अपने दोस्त के टोले में सड़क पर झाडू लगा रही थी.
तभी उसके दोस्त के बहनोई हंसराज महतो ने उसका वीडियो झाडू लगाते हुए बनाया लिया. इसकी शिकायत उसने गांव के गुमस्ता से 14 अप्रैल को की. शिकायत पर गुमस्ता ने उसके बहनोई को ऐसा करने से मना किया. तीन मई को उसकी दोस्त ने उसे फोन कर धमकी दिया कि वह उसके घर नहीं आएगी तो झाडू लगाने वाले वीडियो को वायरल किया गया. पीड़िता दोस्त के घर गयी तो उसे वहां पकड़ लिया गया. उसे नग्न कर मारपीट की गयी. उसके बाद अंदरूनी अंग पर भी लकड़ी से वार किया गया. गांव के लोग वहां पहुंचे तब उसे कमरे से बाहर निकाल आंगन में खंभे से बांध कर पीटा गया.
युवती की हालत गंभीर टीम का िकया गठन
एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसका इलाज फीमेल सर्जिकल वार्ड में चल रहा है. हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. शिवचंद्र भगत ने बताया कि पीड़ित युवती को पेशाब करने में परेशानी है. उसकी स्थिति गंभीर है. महिला चिकित्सकों की एक टीम गठित कर इलाज कराया जा रहा है.
पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की जाएगी. यदि थानाध्यक्ष ने आवेदन बदलवाने का काम किया है तो यह बेहद ही संगीन मामला है. जो भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी जांच में दोषी पाये गये, उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में बगहा एसपी को निर्देशित किया जायेगा.
ललन मोहन प्रसाद, डीआईजी, चंपारण रेंज
खंभे में युवती को बांध कर पीटने का मामला, हालत बिगड़ने पर एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई है नौरंगिया कांड की पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस पर लगाये आवेदन बदलवाकर आरोपियों के खिलाफ केस कमजोर करने का आरोप
पिटाई से पहले भी युवती को किया गया था प्रताड़ित, अंदरूनी अंगों पर किया गया था प्रहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels