दहेज की खातिर पत्नी को जलाया, तोड़ा दम
बेतिया : एक लाख दहेज की खातिर ससुराल वालों ने नवविवाहिता शहनाज खातून को जला कर मार डाला. मामला नौतन थाना के कुंजलही गांव की बतायी गयी है. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता का बयान जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में नगर पुलिस दर्ज की है.बयान के आधार पर प्राथमिकी […]
बेतिया : एक लाख दहेज की खातिर ससुराल वालों ने नवविवाहिता शहनाज खातून को जला कर मार डाला. मामला नौतन थाना के कुंजलही गांव की बतायी गयी है. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता का बयान जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में नगर पुलिस दर्ज की है.बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस को दिए बयान में मृतका शहनाज खातून के पिता बलुआ गांव निवासी शमसुद्दीन ने बताया है कि एक माह पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कुंजलही के नेहाल आलम से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे. रविवार की देर शाम शहनाज के ससुर ने शमसुद्दीन के मोबाइल पर फोन कर कहा कि शहनाज आग लगने से जल गयी है. उसे एमजेके अस्पताल लाया गया है.
सूचना पर शमसुद्दीन एमजेके अस्पताल पहुंचे, तो देखा तो उनकी पुत्री पूरी तरह जल गयी थी. पूछने पर शहनाज खातून ने अपने पिता को बताया कि पति नेहाल अहमद, देवर फरमान अहमद, सास हरिना वेगम, ससुर नेशार अहमद ने पहले उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसके बाद देवर फरमान तथा ससुर नेशार ने उसे पकड़ लिया. इसी बीच सास हरिना वेगम माचिस लेकर पहुंची और उसे नेहाल आलम (मृतका के पति)को थमा दिया. तब पति ने माचिस जलाकर शहनाज के शरीर में आग लगा दी. इलाज के क्रम में शहनाज खातून ने मंगलवार की सुबह नौ बजे दम तोड़ दी.