Loading election data...

न्यायिक कार्यो की समीक्षा

बेतियाः पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सह पश्चिम चंपारण के निरीक्षी न्यायाधीश शिवाजी पांडेय ने मंगलवार को विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण किया. इसको लेकर न्यायालय परिसर में काफी सफाई व्यवस्था दिखी. सभी न्यायालय कर्मी चुस्त-दुरूस्त दिखे. निरीक्षी न्यायमूर्ति आने के साथ ही जिला व सत्र न्यायाधीश प्रेम चंद्र गुप्ता के न्यायालय में पहुंचे गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 6:12 AM

बेतियाः पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति सह पश्चिम चंपारण के निरीक्षी न्यायाधीश शिवाजी पांडेय ने मंगलवार को विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण किया. इसको लेकर न्यायालय परिसर में काफी सफाई व्यवस्था दिखी. सभी न्यायालय कर्मी चुस्त-दुरूस्त दिखे. निरीक्षी न्यायमूर्ति आने के साथ ही जिला व सत्र न्यायाधीश प्रेम चंद्र गुप्ता के न्यायालय में पहुंचे गये. इस दौरान उन्होंने जिला जज के साथ इजलास पर बैठ कर जमानत अर्जी की कार्रवाई भी देखी.

इसके बाद वे प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश कृष्णनंदन कुमार के न्यायालय में पहुंचे. जहां चल रहे मुकदमें की सुनवायी को कुछ देर तक बैठ कर सुने. उसके बाद बारी-बारी से सभी सेशन कोर्ट में गये. कोर्ट में जा कर वे सभी न्यायिक कार्य की समीक्षा की. निरीक्षी न्यायमूर्ति पांच दिनों तक बेतिया में ही रहेंगे. बुधवार को भी वे विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे.

Next Article

Exit mobile version