विरोध करने पर छात्र की हुई थी हत्या
चनपटियाः छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र मिथिलेश की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार भी कर लिया. इसमें पीपरा गांव के उमाशंकर राय के पुत्र सोनू कुमार व उमेश राय का पुत्र सत्यम कुमार शामिल है. चनपटिया थानाध्यक्ष संजय कुमार […]
चनपटियाः छेड़खानी का विरोध करने पर छात्र मिथिलेश की हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार भी कर लिया. इसमें पीपरा गांव के उमाशंकर राय के पुत्र सोनू कुमार व उमेश राय का पुत्र सत्यम कुमार शामिल है. चनपटिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों द्वारा ही छात्र मिथिलेश की हत्या की गयी थी.
उन्होंने बताया कि जब इस कांड का अनुसंधान शुरू किया गया तो पता चला कि हत्या के कुछ दिन पहले छात्र मिथिलेश की दो बहन साग काटने के लिए सरेह में गयी थी. उसी दौरान सोनू व सत्यम ने उनके साथ छेड़खानी की. जब इस बात की जानकारी मिथिलेश को लगी तो उसने इसका विरोध किया. इसको लेकर दोनों आरोपियों से झगड़ा भी हुआ. इसी घटना के प्रतिशोध में दोनों ने मिल कर मिथिलेश की हत्या कर दी.
इधर जानकारी के अनुसार मिथिलेश 7 मार्च को अपने घर से चनपटिया बाजार आया था. लेकिन वह लौट कर अपने घर वापस नहीं गया. जिस पर उसके परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया. इसी बीच 12 मार्च को उसके गांव के समीप ही एक गेहूं के खेत में मिथिलेश का शव मिला. इसके बाद परिजनों ने इस हत्या में गांव के ही मुन्ना पांडेय और जटा चौबे को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया था. लेकिन पुलिस कांड दर्ज जब इस मामले की अनुसंधान की तो मामला कुछ और ही निकला.