गिरफ्तार लाइनर सत्येंद्र पांडेय पर नोट डबलिंग करने के मामले में केस

बेतिया : क्रिश्चन क्वाटर निवासी स्वर्ण व्यवसायी नरेंद्र गुप्ता से हुई लूटकांड मामले में लाइनर की भूमिका निभागने वाले खैरटिया निवासी शातिर सत्येंद्र पांडेय पर मनुआपुल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केस मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक के बयान पर दर्ज की गयी है. दर्ज केस में सत्येंद्र पांडेय पर नोट डबलिंग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 5:05 AM

बेतिया : क्रिश्चन क्वाटर निवासी स्वर्ण व्यवसायी नरेंद्र गुप्ता से हुई लूटकांड मामले में लाइनर की भूमिका निभागने वाले खैरटिया निवासी शातिर सत्येंद्र पांडेय पर मनुआपुल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. केस मनुआपुल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक के बयान पर दर्ज की गयी है. दर्ज केस में सत्येंद्र पांडेय पर नोट डबलिंग करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही यह भी बताया कि सत्येंद्र ने नोट डबलिंग के कर अकूत संपत्ति कमायी है. पुलिस डबलिंग से कमाई गयी संपत्ति का आकलन करने भी लगी है. सत्येंद्र को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है.

Next Article

Exit mobile version