सीएम के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था दिखी चुस्त-दुरुस्त

बेतिया/ मझौलिया : चंपारण में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनएच 28 बी पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. एसपी के निर्देशानुसार माधोपुर चौक से नानोसती चौक के बीच तक सघन वाहन जांच अभियान में दर्जनों वाहनों के डिक्की की जांच के साथ-साथ तिहरे लोडिंग, बिना हेलमेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 5:07 AM

बेतिया/ मझौलिया : चंपारण में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एनएच 28 बी पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. एसपी के निर्देशानुसार माधोपुर चौक से नानोसती चौक के बीच तक सघन वाहन जांच अभियान में दर्जनों वाहनों के डिक्की की जांच के साथ-साथ तिहरे लोडिंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाने समेत वाहन संबंधित कागजातों का गहन निरीक्षण किया गया. एएसआई पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच किया किया गया.

श्री सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों तथा हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखा गया है. दर्जनों वाहनों की कागजातों की जांच के बाद छोड़ दिया गया. वही तिहरे लोडिंग में युवा वर्ग के अधिकतर युवकों को शारीरिक दंड के साथ चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है. यह जांच अभियान थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के दिशा निर्देशानुसार थाना के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. वही थाना के आसपास में मुंशी व चौकीदार भी चुस्त-दुरुस्त दिखे.

एनएच 28बी के माधोपुर व नानोसती के बीच चला अभियान