महिला को चाकू से गोद कर चेन व मंगलसूत्र लूटा
बेतिया : बेखौफ अपराधियों ने महिला को चाकू से गोद घायल कर सोना का चेन व मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए. घटना नाजनीन चौक घसियापट्टी मोहल्ले के बीच की बतायी गयी है.घटना मंगलवार की देर शाम बतायी जा रही है. घायल महिला घसियारपट्टी मोहल्ले के विनोद प्रसाद की पत्नी सीमा देवी बतायी गयी है. […]
बेतिया : बेखौफ अपराधियों ने महिला को चाकू से गोद घायल कर सोना का चेन व मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए. घटना नाजनीन चौक घसियापट्टी मोहल्ले के बीच की बतायी गयी है.घटना मंगलवार की देर शाम बतायी जा रही है. घायल महिला घसियारपट्टी मोहल्ले के विनोद प्रसाद की पत्नी सीमा देवी बतायी गयी है.
सीमा देवी को परिजनों ने स्थायीय लोगों के सहयोग से जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सीमा अपने घर से देर शाम नाजनीन चौक की ओर जरूरी काम के लिए जा रही थी. अपने घर से कुछ दूरी पर ही गयी थी. इसी बीच अपराधियों ने उन्हें रोका व उनके गले से सोना का चेन व मंगलसूत्र लूटने का प्रयास करने लगे. जब सीमा ने विरोध किया, ताे चाकू से गोद कर अपराधियों ने उन्हें घायल कर दिया. जब वह जमीन पर गिर गए, तो उनके गले से सोने का चेन व मंगलसूत्र लूट लिया व अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. नगर पुलिस घायल महिला का बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.