मिट्टी धंसने से मौत

मझौलियाः मिट्टी धंसने से उसमें दब कर एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसमें एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम सिकराहना नदी के अधकपरिया घाट पर हरपुर-गढ़वा पंचायतत के भोगाड़ी गांव निवासी शेख भोला की दस वर्षीय पुत्री शबनम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 6:03 AM

मझौलियाः मिट्टी धंसने से उसमें दब कर एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसमें एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम सिकराहना नदी के अधकपरिया घाट पर हरपुर-गढ़वा पंचायतत के भोगाड़ी गांव निवासी शेख भोला की दस वर्षीय पुत्री शबनम अपनी तीन सहेलियों के साथ नदी से मिट्टी लाने गयी थी.

लेकिन मिट्टी धंसने से उसमें दब कर शबनम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं शेख रकटू की पुत्री फैजन की हालत नाजुक है. उसका इलाज एमजेके अस्पताल बेतिया में चल रहा है. दो आंशिक रूप से घायल हैं. थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जायेगी. इधर, सीओ विरेंद्र मोहन ने बताया कि सरकारी नियमानुसार सहायता दी जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि उस स्थान पर इसके पूर्व में भी इस तरह की दर्जनों घटनाएं घटित हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version