न्यायिक कार्यो की समीक्षा

बेतियाः मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह पश्चिम चंपारण के निरीक्षी न्यायाधीश शिवाजी पांडेय ने विभिन्न न्यायालयों की कार्यवाही का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री पांडेय सबसे पहले सीजेएम मनोज कुमार सिंह के न्यायालय में पहुंचे एवं इजलास पर बैठ कर न्यायालय कार्यो का अवलोकन किया. तत्पश्चात वे सब जज तृतीय एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 6:03 AM

बेतियाः मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह पश्चिम चंपारण के निरीक्षी न्यायाधीश शिवाजी पांडेय ने विभिन्न न्यायालयों की कार्यवाही का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री पांडेय सबसे पहले सीजेएम मनोज कुमार सिंह के न्यायालय में पहुंचे एवं इजलास पर बैठ कर न्यायालय कार्यो का अवलोकन किया. तत्पश्चात वे सब जज तृतीय एवं सब जज चतुर्थ के न्यायालय में गये.

इसके बाद वे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार व आरके पांडेय के न्यायालय में पहुंचे और न्यायिक कार्यो की समीक्षा की. सभी न्यायालयों में बैठक कर नियमित कार्यवाही का अवलोकन किया. निरीक्षी न्यायाधीश द्वारा बेतिया न्यायालय में न्यायिक कार्यो की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद उनके द्वारा बगहा व्यवहार न्यायालय का भी निरीक्षण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version