तार गिरने से पति की मौत, पत्नी झुलसी

तार गिरने से पति की मौत, पत्नी झुलसी बेतियाः डीएम कोठी के समीप पुलिस लाइन रोड पर मंगलवार की दोपहर बिजली का हाइ टेंशन तार गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी. उनका बायां हाथ पूरी तरह से जल गया है. स्थानीय लोगों ने बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 6:04 AM

तार गिरने से पति की मौत, पत्नी झुलसी

बेतियाः डीएम कोठी के समीप पुलिस लाइन रोड पर मंगलवार की दोपहर बिजली का हाइ टेंशन तार गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी. उनका बायां हाथ पूरी तरह से जल गया है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया.विभाग की लापरवाही. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही ने एक परिवार को अनाथ बना दिया. बिजली विभाग क्षेत्र में फैले बिजली के तार पर निगरानी रखता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती. विभाग की लापरवाही चरम पर है. इससे शहर में आये दिन ऐसी घटना होती है. कभी आदमी तो कभी जानवर हादसे का शिकार होता है.

विभाग देगा मुआवजा

बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया, तार जजर्र नहीं था, बल्कि तार पर चिड़िया बैठने से पोल के पास चिकनी मिट्टी का इंसुलेटर चॉक कर गया था. इससे अचानक तार टूट गयी. विभागीय नियम के अनुसार मृतक शिवचंद्र शुक्ला के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा राशि दी जायेगी. मृतक की पत्नी की इंजूरी रिपोर्ट के मुताबिक उसे भी मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version