लौरिया में आपसी िववाद में चचेरे भाई की चाकू मार हत्या

लौरिया : तेलपुर देवराज गांव में बुधवार की देर शाम नाली सफाई को लेकर चचेरे भाइयों ने चाकूबाजी हुई. चाकूबाजी के दौरान मोहम्मद जब्बार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में उसके चचेरे भाई आजाद मियां, यासीन मियां, सरफराज अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 4:57 AM

लौरिया : तेलपुर देवराज गांव में बुधवार की देर शाम नाली सफाई को लेकर चचेरे भाइयों ने चाकूबाजी हुई. चाकूबाजी के दौरान मोहम्मद जब्बार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में उसके चचेरे भाई आजाद मियां, यासीन मियां, सरफराज अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आजाद मियां की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि लौरिय पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ली है. दोनों पक्षों का फर्दबयान दर्ज कराने के लिए नगर पुलिस को
लौरिया में आपसी
निर्देश दिया गया है.
दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मृतक मो जब्बार के पुत्र मुमताज ने बताया कि उसके पिता देर शाम को नाली साफ कर रहे थे. तभी उसके चाचा आजाद मियां, यासीन मियां व सरफराज अहमद ने चाकू से उनपर हमला बोल दिया. मो जब्बार को कई जगहों पर चाकू से गोद दिया गया. घटना स्थल पर ही गिर कर जब्बार ने दम तोड़ दिया. इधर दूसरे पक्ष के घायल सरफराज अहमद ने बताया कि उसके चचेरे भाई जब्बार मियां नाली का कचरा निकाल कर उसके दरवाजे पर फेंक रहे थे. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. जब्बार मियां के पक्ष के लोग धारदार हथियार से लैश होकर हमला बोल दिए. जिसमें सरफराज तथा उसके दो भाई भी गंभीर रुप से घायल हो गए. जब्बार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी है.
चाकूबाजी की घटना में जब्बार के तीन चचेरे भाई भी जख्मी
जब्बार व उसके चचेरे भाईयों के बीच नाली सफाई को ले हुआ विवाद

Next Article

Exit mobile version