35 की जगह महज 15 मेगावाट
ही मिल रही बिजली
अधिकतर पीक ऑवर में ही
कट रही बिजली से रोजेदार
व नागरिक परेशान
बेतिया : इस भीषण गर्मी के मौसम में भी बिजली विभाग ने अपना रंग बदल लिया है. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गयी है. नगर से देहातों तक के सभी फीडरों में बिजली की आंख मिचौनी का खेल बदस्तूर जारी है. अधिकतर पिक आवर में ही प्रतिदिन का बिजली का कटना एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. इससे एक ओर बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है तो दूसरी ओर माह-ए-रमजान में रोजेदारों को इफ्तार और तराबी की नमाज अदा करने में कठिनाई हो रही है. विगत वर्ष पिक आवर में जब भी बिजली कटती थी तो विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से पूछे जाने पर जंपर जलने या तार गिरने के साथ-साथ शट डाउन और ब्रेकडाउन की बात बताई जाती थी. अब तो पदाधिकारियों को और आसान हो गया है.
इस बार पदाधिकारी सीधे यह जवाब देते हैं कि पावर कम है और बेतिया में उत्पादन की कोई व्यवस्था नहीं है. इस तरह यह जिला दूसरे पावर सब स्टेशनों पर आधारित है. बेतिया नगर सहित देहाती क्षेत्रों के सभी फीडरों के उपभोक्ता बेतरह परेशान हैं. खासकर महिलाओं का कहना है कि रात में खाना बनाने के समय ही बिजली काट दी जाती है. इससे उनको परेशानी हो रही है. वहीं सर्वाधिक मुश्किलें रोजेदारों को उठानी पड़ रही है. बिजली ठप होने से रमजान के महीने में इबादत से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यों करने में कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है.
कटौती वाले 22 जिलों में बेतिया भी: इस संदर्भ में विद्युत कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल से पूछे जाने पर बताया गया कि बिहार के कुल 22 जिलों की बिजली में कटौती की जा रही है. इनमें बेतिया व गिरिडीह भी शामिल हैं. 35 की जगह मात्र 15 मेगावाट बिजली बेतिया को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस परिस्थिति में बिजली का कटना स्वभाविक है. धीरे-धीरे स्थिति में सुधार होने के उपरांत बिजली आपूर्ति सुचारू की जायेगी.
लो-वोल्टेज से जागकर रात काट रहे शहरी
शहर के जिन इलाके में बिजली की आपूर्ति हो रही है. वहां भी वोल्टेज की भारी कमी बतायी जा रही है. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से शिकायतें की गयी है. इसके बावजूद लो-वोल्टेज से निजात नहीं मिल पा रहा है. इस कारण शहरी क्षेत्र के लोगों को जागकर रात काटने की विवशता है.
लाल बाजार समेत आधे शहर में सात घंटे गुल रही बिजली
शहर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था तो और भी बदतर है. शहर का मुख्य इलाका लालबाजार, मीना बाजार समेत आधा शहरी इलाके में बीती रात 7 घंटे तक बिजली गुल रही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि रात्रि के दो बजे से लेकर नौ बजे सुबह तक बिजली आपूर्ति ठप रही है. नौ बजे सुबह में बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.
