स्कूलों में नहीं बना खाना रसोइयों की हड़ताल शुरू

जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के रसोइया संघ की ओर से हड़ताल जारी है. विद्यालयों में हड़ताल के चलते बच्चों को निवाला नहीं मिला. हालांकि कई विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया गया. इस क्रम में राजकीय मध्य विद्यालय सेखौना उर्दू के प्रधानाध्यापक बुद्धन राम ने बताया कि रसोइया संघ के हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 4:42 AM

जगदीशपुर : नौतन प्रखंड के रसोइया संघ की ओर से हड़ताल जारी है. विद्यालयों में हड़ताल के चलते बच्चों को निवाला नहीं मिला. हालांकि कई विद्यालयों में वैकल्पिक व्यवस्था से बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया गया. इस क्रम में राजकीय मध्य विद्यालय सेखौना उर्दू के प्रधानाध्यापक बुद्धन राम ने बताया कि रसोइया संघ के हड़ताल पर जाने के बाद हमारे यहां वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चों के भोजन बनवाया गया.

श्री राम ने कहा कि जगदीशपुर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेखौना मदरसा के पास राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवारिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरनाडीह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वतंत्र यादव के टोला में भी वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चों को भोजन कराया गया. रसोइया संघ की हड़ताल तीन दिवसीय है. इसके लिए हम लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था करके खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं. ताकि बच्चों को समय से भोजन मिल सके.
बहुत से गरीब परिवार के बच्चे विद्यालय में घर से बिना खाना खाये ही आ जाते हैं. हम सभी को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे विद्यालय से भूखे नहीं जाएं, बच्चे भगवान के रूप होते हैं. मनुष्य का सबसे बड़ा पहला कर्म भूखे को भोजन कराना है.
इससे बड़ा पुण्य इस धरती पर कोई और नहीं है.

Next Article

Exit mobile version