छेड़खानी करने पर युवक को पीटा, पुलिस को सौंपा
बेतिया : जनता सिनेमा चौक पर मंगलवार की दोपहर एक लड़की को छेड़ रहे एक मजनू की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. बाद में लोगों ने उसे समीपवर्ती महिला थाना के पुलिस के हवाले कर दिया. उज्जैन टोला की एक लड़की ट्यूशन पढ़ने जनता सिनेमा चौक से होकर प्रतिदिन गुजरती थी. इस क्रम में […]
बेतिया : जनता सिनेमा चौक पर मंगलवार की दोपहर एक लड़की को छेड़ रहे एक मजनू की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. बाद में लोगों ने उसे समीपवर्ती महिला थाना के पुलिस के हवाले कर दिया. उज्जैन टोला की एक लड़की ट्यूशन पढ़ने जनता सिनेमा चौक से होकर प्रतिदिन गुजरती थी. इस क्रम में उसके ही मोहल्ले का लड़का चार-पांच दिनों से उसे छेड़ रहा था.
लड़की ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. मंगलवार की दोपहर परिजन लड़की से कुछ दूरी बनाकर उसके साथ चलने लगे. रोज की तरह मजनू वहां पहुंचकर छेड़खानी करने लगा. तब परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे. जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दिए. पकडाया लड़का मुजफ्फरपुर के कॉलेज में स्नातक पार्ट दो का छात्र है. इसकी सूचना पर दोनों पक्ष के लोग महिला थाना में पहुंच गए. दोनों पक्ष के लोग परिचित निकले. उन में मेल-मिलाप की बात होने लगी. खबर प्रेषण तक लड़का महिला थाना में ही है. लड़का और अभिभावक से बांड भरवाकर छोड़ने के लिए पहल शुरू हो गई है.