बंद कर करते रहे गैंगरेप
बेतिया : दिल्ली में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के फरार आरोपित को नगर पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने बेतिया से छापेमारी कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना के करनमेया गांव निवासी चंदन कुमार राय बताया गया है. दिल्ली पुलिस चंदन को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत की […]
बेतिया : दिल्ली में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के फरार आरोपित को नगर पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने बेतिया से छापेमारी कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना के करनमेया गांव निवासी चंदन कुमार राय बताया गया है. दिल्ली पुलिस चंदन को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत की है.
कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आरोपित को दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि चंदन पर नई दिल्ली प्रीत बिहार थाना में पास्को एक्ट के तहत थाना कांड संख्या-176/014 का दर्ज है. वह अपने सहयोगियों के साथ नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. छापेमारी करने दिल्ली से आये प्रीत बिहार थाना में पदास्थापित इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी शार्प प्राइवेट स्क्रूटी कंपनी में स्क्रूटी गार्ड के रूप में काम करता था. पीड़िता के पिता भी स्क्रूटी गार्ड में काम करता था.
22 फरवरी 2014 को नाबालिग छात्रा अपने पिता को खाना पहुंचाने जा रही थी. तभी चंदन कुमार राय ने अपने सहयोगी दिल्ली पुलिस के जवान अमित कुमार व मनीष ने चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया था. पुलिस जवान अमित के घर पर छात्रा को ले जाकर आरोपियों ने गैंगरेप किया था. लगातार दो दिनों तक छात्रा को कमरे में बंद कर आरोपी गैंगरेप करते रहे. इसी बीच बगल की महिला की सहयोग से पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची. घटना के बारे में पीड़िता ने जानकारी दी.पीड़िता के पिता की शिकायत पर प्रीत बिहार पुलिस ने जवान अमित को गिरफ्तार कर ली. वही दोनों आरोपी दिल्ली छोड़कर फरार हो गए थे. छापेमारी में नई दिल्ली के इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एएसआई सुमन लाल, सिपाही सतवीर व नगर थाना के पुअनि म. जफरूद्दीन के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.