यात्रियों ने किया हंगामा
बेतियाः स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट के लिये बुधवार को यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इससे घंटों अफरातफरी मची रही. साथ ही कुछ देर के लिए काउंटर बंद करना पड़ा. हंगामा बढ़ाता देख पहुंची जीआरपी पुलिस ने मामले को शांत कराया. […]
बेतियाः स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट के लिये बुधवार को यात्रियों ने हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. इससे घंटों अफरातफरी मची रही. साथ ही कुछ देर के लिए काउंटर बंद करना पड़ा. हंगामा बढ़ाता देख पहुंची जीआरपी पुलिस ने मामले को शांत कराया. तब जाकर काउंटर चालू हो सका.
आक्रोशित यात्री रमेश साह, सरिसवा के शिवशंकर कुमार, पवन प्रसाद, प्रदीप कुमार आदि ने आरोप लगाया की आरक्षण काउंटर पर बिचौलियों का कब्जा है. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होती है. रात से ही लाइन में लगने के बावजूद तत्काल टिकट नहीं मिला. जबकि उनके बाद आये लोगों को तत्काल टिकट मिल गया. विरोध करने पर बिचौलिये मारने पीटने पर उतारू हो गये.
बुकिंग क्लर्क करते हैं सहयोग
पवन, रंजन, राकेश कुमार, शिवशंकर सहित कई आक्रोशित यात्रियों ने आरोप लगाया की आरक्षण काउंटर पर अंदर से ही टिकट बनाने के खेल में बुकिंग क्लर्क भी सहयोग करते हैं. रात्रि में बुकिंग क्लर्क की ड्यूटी करने वाले कथित बुकिंग क्लर्क तत्काल टिकट के निर्धारित समय पर पहुंच अवैध रुप से तत्काल टिकट कटाते हैं. जबकि लाइन में लगे तत्काल टिकट के इच्छुक यात्री तत्काल टिकट से वंचित रह जाते हैं.