आशिकबाज टीचर की धुनाई

बेतियाः होम ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्र की मां से इश्क फरमाते आशिक टीचर की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. बीच-बचाव करने गई महिला को भी उसके पति ने पीट कर घायल कर दिया. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की मंगलवार देर रात की है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 7:00 AM

बेतियाः होम ट्यूशन पढ़ाने के दौरान छात्र की मां से इश्क फरमाते आशिक टीचर की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. बीच-बचाव करने गई महिला को भी उसके पति ने पीट कर घायल कर दिया. घटना बैरिया थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की मंगलवार देर रात की है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के रजला टोला में सरेयामन निवासी विनोद महतो होम ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. मंगलवार की देर रात एक घर में ट्यूशन पढ़ाने के दौरान वह छात्र की मां के साथ इश्क लड़ाने लगा. यह हरकत महिला के पति ने देख लिया. हो-हल्ला पर पहुंचे ग्रामीणों ने टीचर की धुनाई शुरू कर दी. बीच बचाव करने गयी महिला को भी उसके पति ने पीटा. ग्रामीणों ने टीचर को छोड़ महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. बाद में टीचर की गंभीर हालत देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने टीचर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. बैरिया थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया है कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच टीचर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. लिखित बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी

बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला थाना पहुंचा है. इस संदर्भ में पीड़िता के आवेदन पर थाना में बेलदारी निवासी लटन खां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष नगीना पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version