22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 जून से प्रखंडवार लगेगा चयन शिविर

बेतिया : राष्ट्रीय वयोश्री योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत प़श्चिम चंपारण जिले को शामिल किया गया है. राज्य में इस योजना के तहत दो जिला प़श्चिम चंपारण एवं बक्सर जिला को शामिल किया गया है. इस वर्ष इस योजना को क्रियान्वयन इस जिले में शुरू किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक […]

बेतिया : राष्ट्रीय वयोश्री योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत प़श्चिम चंपारण जिले को शामिल किया गया है. राज्य में इस योजना के तहत दो जिला प़श्चिम चंपारण एवं बक्सर जिला को शामिल किया गया है.

इस वर्ष इस योजना को क्रियान्वयन इस जिले में शुरू किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक ममता झा ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 19 जून से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने इस योजना को उन सभी गरीब वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर लागू किया है, जो उम्र के साथ आती अक्षमताओं की वजह से परेशान रहते हैं और अर्थाभाव के कारण अपनी आवश्यकता वाली चीजें नहीं खरीद पाते है. उन्हें अपने दिनचर्या के कामों को करने में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उन्हें हर अपने कामों के लिए घर के अन्य सदस्यों अथवा अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ता हैं. इस योजना के तहत सरकार वरिष्ठ नागरिकों को हर तरह से सक्षम बनाने की कोशिश कर रही है. इस योजना के तहत गरीबी रेखा सो नीचे जीवन बसर करने वाले न्यूनतम 60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को वाकिंग स्टिक, एल्बोक्रचेस, ट्राईपॉड्स, क्वैडपोड, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, कृत्रिम डेंचर्स, चश्मा आदि वितरित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम (एलीमेको) कानपुर की टीम 19 जून से जिले में कैम्प करेंगी. जिसमें चिकित्सकों के साथ हीं कृत्रिम अंग बनानेवाले तकनीशियन शामिल रहेंगे. उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले ऐसे आवेदकों को अपना बीपीएल क्रमांक एवं आधार कार्ड भी आवेदन के साथ शिविर में लाना होगा.
यहां लगेंगे कैंप
तिथि स्थान संबद्धित प्रखंड
19.06.18 प्रखंड कार्यालय भितहां भितहां व ठकराहा
20.06.18 प्रखंड कार्यालय मधुबनी मधुबनी व पिपरासी
21.06.18 प्रखंड कार्यालय बगहा 1 बगहा-1 व बगहा- 2
22.06.18 प्रखंड कार्यालय रामनगर रामनगर व गौनाहा
23.06.18 प्रखंड कार्यालय मैनाटांड़ मैनाटांड़ व सिकटा
24.06.18 प्रखंड कार्यालय लौरिया लौरिया व योगापट्टी
25.06.18 प्रखंड कार्यालय नरकटियागंज नरकटियागंज व चनपटिया
26.06.18 प्रखंड कार्यालय बेतिया बेतिया व मझौलिया
27.06.18 प्रखंड कार्यालय बैरिया बैरिया व नौतन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें