पेड़ लगे रहेंगे, तभी बचा रहेगा मानव जीवन
बगहा/सेमरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड बगहा दो के पिपरा गांव स्थित विकास वैभव चौराहा पर मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि एसडीएम घनश्याम मीणा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव व संचालन दीपक राही ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने […]
बगहा/सेमरा : विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड बगहा दो के पिपरा गांव स्थित विकास वैभव चौराहा पर मुख्य अतिथि वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि एसडीएम घनश्याम मीणा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
अध्यक्षता पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव व संचालन दीपक राही ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा पर मानव जीवन सुरक्षित रहेगा. पर्यावरण पर खतरा सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह गांव और जंगलों तक पहुंच गया है. मानव जाति द्वारा लगातार हो रहे पेड़ों की कटाई का दुष्परिणाम है कि जीवों की संख्या में लगातार कमी आ रही है तथा कुछ जीव विलुप्त भी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब भीषण गर्मी होती है, बाढ़ आती है, बारिश नहीं थमती है, असहनीय ठंड पड़ती है तो हर कोई विशेषज्ञ बन कर ग्लोबल वाॅर्मिंग, जलवायु परिवर्तन की बातें करता है. लेकिन बातें करने से बात बनती है. प्रकृति के प्रति संवेदनशील होना, प्रकृति की रक्षा करना, यह हमारा सहज स्वभाव होना चाहिए. हमारे संस्कारों में होना चाहिए. आज हम संकल्प ले कि पेड़ की कटाई पर रोक लगाते हुए
प्रत्येक मानव को अधिक से अधिक पेड़ लगानी चाहिए. ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह मानव की भी सुरक्षा कर सके. वही मुख्य अतिथि ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण की समस्या की ओर जनमानस व सरकार का विशेष ध्यान है. सरकार मनरेगा योजना चलाकर शहर व गांव में पौधरोपण को बढ़ावा दे रही है. वही हमें पॉलीथीन व प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने की जरूरत है. कार्यक्रम को बगहा रेंजर संजीव कुमार, अरविंदनाथ तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, सरपंच ब्रजकिशोर चौहान, सुनील उपाध्याय, राकेश सिंह, सुनील राउत, अब्दुल गफ्फार, अखिलेश्वर ठाकुर, राहुल गुप्ता, शंभु चौधरी, छोटेलाल चौधरी, उज्जवल पांडेय, अविनाश पांडेय आदि ने संबोधित किया. सेमरा प्रतिनिधि के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड बगहा एक के नड्डा पंचायत व रेलवे स्टेशन भैरोगंज, इनारबरवा आदि दर्जनों जगहों पर सैकड़ों फलदार पौध पर्यावरण प्रेमी सुधांशु सिंह ने ग्रामीणों के साथ लगाया. उन्होंने बताया कि जीवन के लिए धरती मां द्वारा हमें अनेक बहुमूल्य उपहार दिये गये है. उसमें से पेड़-पौधे एक महत्वपूर्ण उपहार है. इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. पौध रोपण के दौरान भूतपूर्व मुखिया महेश्वर प्रसाद सिंह, स्टेशन अधीक्षक शिशिर कुमार राय, नारायण जायसवाल, दीपक सिंह, मनोज प्रसाद गुप्ता, शेख कमरुद्दीन, दीना मियां, गुदरी मुखिया हाकीम बीन, मंकेश्वर सिंह, प्रह्लाद राम, नवल किशोर, कोमल तिवारी एवं सुशीला मेमोरियल विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे. इस दौरान भैरोगंज स्टेशन परिसर की साफ सफाई छात्रों व गणमान्य लोगों द्वारा की गयी.
बगहा. ” शहर को क्लीन बगहा ग्रीन बगहा” बनाने के लिए सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम, उप सभापति जितेंद्र राव व कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने पहल शुरू कर दी है. इस कड़ी में सोमवार को उन्होंने बगहा शहर के जोड़ा मंदिर मुहल्ले में हो रहे पीसीसी सड़क व नाला का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन लोगों ने कार्य के प्रति संतोष जाहिर किया. उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य होने पर खुशी मिलती है. साथ ही नगर वासियों को भी नप के प्रति आस्था बढ़ती है. उन्होंने बताया कि हम लोगों का प्रयास सभी वार्डों की बेहतर साफ सफाई व सर्वांगीण विकास कराना है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद संजय यादव, राजू गुप्ता, रामाधार सहनी, विद्यार्थी यादव, पंजय वर्मा, मीडिया प्रभारी सुमन यादव आदि उपस्थित रहे.