profilePicture

बालू लदा ट्रैक्टर ने बूम को तोड़ा, ट्रैक्टर-ट्रेलर सीज पूरब गुमटी के पास हुआ हादसा

आरपीएफ ने ट्रैक्टर ट्रेलर को किया जब्त, चालक हुआ फरारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 5:03 AM

आरपीएफ ने ट्रैक्टर ट्रेलर को किया जब्त, चालक हुआ फरार

नरकटियागंज : रेलवे के पूर्वी केबिन पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई. जब एक बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर बूम को टक्कर मार तोड़ दिया. टक्कर मारने और बूम को टुटा हुआ देख चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया.
यह घटना पूर्वी गेट संख्या 22ए पर घटी. बूम को बालू लदा ट्रैक्टर जो गौनाहा की ओर से आ रहा था बूम में ठोकर मार दिया. बुम टूटने की सुचना सिग्नल विभाग द्वारा आरपीएफ पोस्ट को दी गयी. आरपुएफ के अधिकारी गुमटी के पास पहुचे और कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर लिया . इस दौरान करीब एक घंटे तक गेट पर रेल का परिचालन कार्य घंटो बाधित रहा. तत्काल प्रभाव से सिग्नल विभाग के कर्मचारियों ने स्टाइलिंग बूम लगाकर रेल परिचालन को प्रारंभ किया. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त करते हुए भारतीय रेल सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version