दिनदहाड़े एक लाख की लूट

बेतियाः नगर थाना से महज 50 कदम दूर लिबर्टी सिनेमा के समीप गुरुवार को अपराधियों ने साइकिल सवार राहगीर से एक लाख रुपया लूट लिया. अपराधी सफेद रंग के अपाची बाइक पर सवार थे. इस घटना से आहत साइकिल सवार राहगीर अपना आपा खो बैठा है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के किशुन बाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 6:08 AM

बेतियाः नगर थाना से महज 50 कदम दूर लिबर्टी सिनेमा के समीप गुरुवार को अपराधियों ने साइकिल सवार राहगीर से एक लाख रुपया लूट लिया. अपराधी सफेद रंग के अपाची बाइक पर सवार थे. इस घटना से आहत साइकिल सवार राहगीर अपना आपा खो बैठा है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के किशुन बाग निवासी समीम ड्राइवर किसी आवश्यक काम से एक लाख रुपया लेकर जा रहे थे.

रुपया गमछा में बांध कर साइकिल से जा रहे थे. तभी पुरानी मसजिद व लिबर्टी सिनेमा के समीप कोई जान पहचान का आदमी मिल गया. जिससे राहगीर बात करने लगा. इसी दौरान पीछे से आये बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मार कर गमछा सहित रुपया लेकर फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि अभी इस प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version