एसएसबी के जवान की संदिग्ध हालत में मौत
सिकटा : इंडो-नेपाल बार्डर के सिकटा एसएसबी में तैनात एसएसबी जवान प्रकाश चंद्र पांडेय(40) की बुधवार की शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई. एसएसबी के अधिकारियों की मानें तो जवान की मौत बीमारी के चलते हुई है. हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इसके बाद जवान का शव उनके पैतृक स्थान उत्तराखंड के […]
सिकटा : इंडो-नेपाल बार्डर के सिकटा एसएसबी में तैनात एसएसबी जवान प्रकाश चंद्र पांडेय(40) की बुधवार की शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई. एसएसबी के अधिकारियों की मानें तो जवान की मौत बीमारी के चलते हुई है. हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इसके बाद जवान का शव उनके पैतृक स्थान उत्तराखंड के कांडा जिला कुनेरा गांव भेजने की तैयारी की जा रही है.
साथी जवानों ने बताया कि प्रकाश चंद्र पांडेय यहां एएसआई के पद पर तैनात थे. बुधवार की शाम सभी लोग खाना खाने के बाद अभी सोने की तैयारी में थे कि अचानक प्रकाश की तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सिकटा सीएचसी में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें बेतिया के लिए रेफर कर दिया. इसी बीच एंबुलेंस तक ले जाते समय की जवान ने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. कमांडेंट अनिल कुमार ने बताया कि जवान की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है. उसके शव को उसके पैतृक आवास पर भेजे जाने की कार्रवाई चल रही है.