193 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाइक सवार कारोबारी गिरफ्तार
बेतिया : कालीबाग जोड़ा इनार के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर बाइक सवार दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर ली. उनके पास से 193 बोतल विदेशी शराब जब्त कर ली. गिरफ्तारी कारोबारी श्रीनगर थाना के मुन्ना यादव व नगर थाना के इलमराम चौक निवासी अमित बताया गया है. जबकि तीन कारोबारी पूजहां के वीर मुखिया, […]
बेतिया : कालीबाग जोड़ा इनार के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर बाइक सवार दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर ली. उनके पास से 193 बोतल विदेशी शराब जब्त कर ली. गिरफ्तारी कारोबारी श्रीनगर थाना के मुन्ना यादव व नगर थाना के इलमराम चौक निवासी अमित बताया गया है. जबकि तीन कारोबारी पूजहां के वीर मुखिया, अशोक मुखिया व मुकेश कुमार फरार हो गये.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कारोबारी दियारावर्ती इलाका पूजहां से शराब का खेप उतरवारी पोखरा डिलेवर करने वाले थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी मुन्ना व अमित को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इनके तीन सहयोगी फरार हो गये. गिरफ्तार धंधेबाजों ने फरार कारोबारियों का नाम वीर,अशोक व मुकेश बताया है. फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अमित पूर्व में प्रगतिनगर से जब्त हुई शराब मामले का नामजद आरोपी भी है. उसके खिलाफ थाना कांड संख्या-206/018 दर्ज है. उसकी तलाश पुलिस को थी. अमित फरार चल रहा था. इसी मामले में पुलिस ने प्रगतिनगर में एक घर को भी सील कर दी थी.
कार्रवाई : दो
शहर के जोड़ा इनार के समीप से पुलिस ने किया गिरफ्तार
दियारावर्ती पूजहां से बाइक पर लोड कर शहर के उतरवारी पोखरा डिलेवरी देने जा रहा था कारोबारी