पांच तस्कर गिरफ्तार सख्ती. 381 कार्टन शराब व 1750 लीटर कच्चा स्पिरिट जब्त कार्रवाई : एक
बेतिया / नौतन : नौतन थाना के उत्तर तेलुआ चकला टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 381 कार्टून विदेशी शराब व 1750 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ली. जबकि एक तस्कर छापेमारी दल को चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से चार […]
बेतिया / नौतन : नौतन थाना के उत्तर तेलुआ चकला टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 381 कार्टून विदेशी शराब व 1750 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ली. जबकि एक तस्कर छापेमारी दल को चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से चार लाख 35 हजार नकद, एक स्कार्पियो, एक बोलोरो व दो बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार शराब तस्कर तेलुआ चकला टोला निवासी दो सगे भाई बागेश्वर यादव, अनिल यादव, नौतन थाना के मरअवा के अमरजीत यादव, चकला टोला के गौरी यादव व पूर्वी चंपारण थाना के हरसिद्धि थाना के योगिया निवासी सिपाही यादव बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि किसी को शक नहीं हो, इसको लेकर लक्जरी वाहनों में लोड कर उत्तर प्रदेश से शराब दिवारावर्ती इलाके से कारोबारी शराब ला रहे थे. शराब को नौतन थाना के उत्तरी तेलुआ चकला टोला के बद्री यादव के घर लाया गया था व छुपाकर रखा गया था. दूसरे दिन शराब की खेप अन्य जगहों के लिए डिलेवरी करनी थी. गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गयी. टीम ने छापेमारी कर बद्री यादव के घर से हरियाणा निर्मित 381 कार्टून रॉयल स्टैग विदेशी शराब, सात ड्राम में छुपाकर रखा गया 1500 लीटर कच्चा स्प्रिट व 250 लीटर स्प्रिट से बना शराब जब्त कर लिया गया.
वही पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एक स्काॅर्पियो, एक बोलेरो व दो बाइक भी जब्त की गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब के कारोबारियों के पास से चार लाख 35 हजार नगद रुपये भी बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान शिव कुमार राय कर रहे थे. इसके अलावे सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, जगदीशपुर थानाध्यक्ष सूरज कुमार व तकनीकी सेल के जवान भी शामिल रहे.
मौके से चार लाख 35 हजार नकद, एक स्काॅर्पियो, एक बोलेरो व दो बाइक जब्त
उत्तर प्रदेश से लक्जरी गाड़ियों में लोड कर गंडक दियारावर्ती इलाके से लायी जा रही थी शराब
एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर जब्त की शराब व कारोबारी को की गिरफ्तार