छेड़खानी के विरोध किया तो पति को पीटा, मौत

सरिसवा (पचं) : मझौलिया थाने के परसा हरिजन टोली में महिला के साथ छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट में उसके पति की मौत पीएमसीएच में हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 6:18 AM
सरिसवा (पचं) : मझौलिया थाने के परसा हरिजन टोली में महिला के साथ छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट में उसके पति की मौत पीएमसीएच में हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ की.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गयी गयी है.पीड़िता ने बताया कि रविवार की सुबह वह शौच के लिए बाहर गयी थी. लौटने के क्रम में पड़ोसी अजय राम ने छेड़खानी का प्रयास किया.
इसकी शिकायत उसने अपने पति नगीना राम से की. जब वह पूछने गया, तो अजय व उसके परिजनों ने विवाद शुरू कर दिया. आरोप है कि इसी दौरान अजय राम, संजय राम, विजयराम, मोहन राम, रामजी राम, सुरेंद्र राम व उमा देवी समेत एक दर्जन लोग नगीना राम पर टूट पड़े. उनके हाथों में लाठी, डंडा व फरसा था. नगीना को बचाने गये उसके पिता रामचंद्र राम व पत्नी समेत अन्य परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version