मोतिहारी में आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
पीपराकोठी (पचं) : थाना क्षेत्र के मठबनवारी के पास बाइक सवार अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी है. वह मोतिहारी से दोपहर 12 बजे अपने गांव संग्रामपुर के राजापुर बाइक से जा रहे थे. अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मारी अौर फरार हो गये. थानाध्यक्ष […]
पीपराकोठी (पचं) : थाना क्षेत्र के मठबनवारी के पास बाइक सवार अपराधियों ने आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी है. वह मोतिहारी से दोपहर 12 बजे अपने गांव संग्रामपुर के राजापुर बाइक से जा रहे थे. अपराधियों ने उन्हें घेर कर गोली मारी अौर फरार हो गये.
थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सूचना मिलते ही पहुंचे. घटनास्थल से पिस्टल की एक मैग्जीन मिली है. उसमें गोलियां लोड हैं. बताया जाता है कि राजेंद्र सिंह सोमवार को शहर से सटे रघुनाथपुर में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में आये थे. मंगलवार को न्यायालय में किसी केस की
मोितहारी में आरटीआई
पैरवी कर बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने पीछा कर गोली मार उनकी हत्या कर दी. उनके पॉकेट से दो मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस मोबाइल के सहारे हत्यारों का सुराग ढूंढने में लगी है. वैसे पुलिस हत्या के कारणों के कई बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है. उनका अपने सगे भाई से भी जमीन का विवाद चल रहा था. साथ ही सूचना के अधिकार के तहत उन्होंने कई बड़े घोटालों को उजागर किया था. इस कारण उनके दुश्मनों की लंबी फेहरिस्त थी. पुलिस उस एंगल पर भी छानबीन कर रही है. हालांकि परिजनों ने प्राथमिकी के लिए अभी आवेदन नहीं दिया है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हत्या के कारणों की अभी तक कोई ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चल सकी है.
संग्रामपुर के राजापुर गांव के थे रहनेवाले
घटनास्थल से मिला लोडेड मैग्जीन
मोतिहारी से पीपराकोठी होते हुए बाइक से लौट रहे थे घर
सदर अस्पताल पहुंच विधायक
ने दी परिजनों को सांत्वना
कल्याणपुर विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह के परिजनों को सांत्वना दी है. अस्पताल में पहुंचे सगे संबंधियों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने को कहा है. संग्रामपुर के प्रमुख, मुखिया सहित क्षेत्र से भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये.
आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. भाई से जमीन विवाद के अलावा बहुत सारे लोगों से भी दुश्मनी थी. जमीन विवाद को लेकर दस दिन पहले डीएसपी अरेराज की मौजूदगी में पंचायत भी हुई थी. तीन-चार एंगल पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारों की पहचान कर घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
क्षत्रनील सिंह, एसपी, पूर्वी चंपारण