19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाइये माला, मत पहनाइये, रिबन और कैंची के लिए 50 रुपये भी नहीं थे क्या?

बेतिया : जिले के दौरे पर आये स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को स्थानीय गर्वर्मेंट मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण व समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के लेक्चर थियेटर समेत अन्य भवनों का जायजा लिया तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तमाम निर्देश जारी किये. तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री पांडेय […]

बेतिया : जिले के दौरे पर आये स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को स्थानीय गर्वर्मेंट मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण व समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के लेक्चर थियेटर समेत अन्य भवनों का जायजा लिया तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तमाम निर्देश जारी किये. तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री पांडेय कॉलेज परिसर में नवनिर्मित लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया. हालांकि उद्घाटन स्थल की व्यवस्था देख मंत्री बिफर पड़े. यहां न तो रिबन की व्यवस्था की गयी थी और न ही शिलापट्ट का ढ़का गया था.

इसपर मंत्री ने प्राचार्य को जमकर लताड़ा. यहां तक कि उन्होंने माला पहनने से भी मना कर दिया. प्राचार्य को दो टूक कहते हुए मंत्री ने कहा कि कब ज्वाइन किये हैं. रिबन और कैंची के 50 रुपये भी नहीं थे क्या? इसे सुन मौके पर मौजूद अन्य अधिकारी सकते में आ गये. हालांकि उद्घाटन करने बाद मंत्री सीधे सभाकक्ष में चले गये.

यहां विभागीय अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ मंत्री ने करीब डेढ़ घंटे तक समीक्षा बैठक की. इसमें मुख्य रूप से भवन निर्माण, संसाधन, एमसीआई की ओर से इंगित कमियों को पूरा करना, हॉस्पिटल में दवाईयों की उपलब्धता आदि के बारे में मंत्री से बारी-बारी से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये.
बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जो भी कमियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. समय सीमा के अंदर भवन निर्माण कराने का निर्देश निर्माण कंपनी के अधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि एमसीआई द्वारा बताए गए कमियों पर भी चर्चा की गयीहै. अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द एक्सरे चालू करने का निर्देश दिया गया है. जिससे मरीजों को परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान निर्देश दिया गया है कॉलेज में छात्रों को जो भी परेशानी है, उसे दूर किया जाय. मौके पर सांसद डॉ. संजय जयसवाल, पूर्व विधायक रेणु देवी, नौतन विधायक नारायण साह, भाजपा नेता दीपेंद्र सर्राफ, बबुआ जी दूबे, प्रदीप दूबे, उमाकांत सिंह, स्वास्थ विभाग के संयुक्त सचिव कौशल किशोर सिंह, प्राचार्य डॉ. विनोद प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक डॉ. शिवचंद्र भगत सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.
छात्रों ने की शुद्ध पेयजल
नहीं होने की शिकायत
मेडिकल कॉलेज पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मेडिकल छात्रों से भी अपनी समस्या रखी. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में शुद्ध पेयजल का इंतजाम नहीं है. इंटर्नशिप कर रहे छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि 2019 के जनवरी में स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा संपन्न होनी है. अक्तूबर 2018 में परीक्षा फार्म भरा जाना है, लेकिन अभी तक कॉलेज को भारतीय शिक्षा परिषद दिल्ली से स्थानीय मान्यता प्राप्त नहीं हुई है. मान्यता न होने के कारण नीट स्नातकोत्तर परीक्षा में उन्हें सम्मिलित होने से रोका जा सकता है. इसपर मंत्री ने कार्यवाही का आश्वासन दिया.
काश! मंत्री जी रोज-रोज अस्पताल आते तो व्यवस्था ऐसे ही दुरूस्त होती. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री के दौर को लेकर कॉलेज व हॉस्पिटल बदला-बदला दिखा. सभी डॉक्टर व कर्मचारी ड्रेस कोड में ड्यूटी पर तैनात थे. साफ-सफाई चकाचक भी. वार्डों में भी पंखे चल रहे थे. बेड पर नये चादर बिछ गये थे. इसको लेकर हर मरीज व तीमारदार यही कहता दिख रहा था कि काश मंत्री जी रोज आते तो उन्हें व्यवस्थाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ता.
अधीक्षक ने गिनायीं हॉस्पिटल में व्याप्त कमियां
समीक्षा बैठक के दौरान एमजेके हॉस्पिटल के अधीक्षक ने ज्ञापन के माध्यम से कमियां गिनाई. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में स्वीकृति पदों के सापेक्ष पारा मेडिकल तथा नर्सिंग कर्मियों की काफी कमी है. महाविद्यालय अस्पताल भवन निर्माण कार्य के कारण पानी की आपूर्ति बंद है. जल आपूर्ति की व्यवस्था किया जाना जरूरी है. अस्पताल में पूर्व का शौचालय टंकी काफी पुराना है तथा वह भर गया है. जिससे नगर पालिका द्वारा टंकी की सफाई कराने में असमर्थता दर्शाई गयीहै. कम से कम 10 शौचालय जलापूर्ति व्यवस्था के साथ बनाने की आवश्यकता है. अस्पताल में विद्युत आपूर्ति को लो-वोल्टेज होने के कारण स्थिति काफी दयनीय है. इसमें सुधार की अति आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक मैनेजर की कमी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें