नरकटियागंज में टेलर को चाकू से गोदा
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव में बुधवार की देर रात टेलर मास्टर दरोगा मिया (55) की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब दरोगा अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. घटना करीब 11 बजे रात की बतायी […]
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव में बुधवार की देर रात टेलर मास्टर दरोगा मिया (55) की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब दरोगा अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. घटना करीब 11 बजे रात की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि हत्या मामले के नामजद अभियुक्त पप्पू मांझी
नरकटियागंज में
व जावेद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बुधवार की रात 11 बजे दरोगा मियां खाना खाकर अपने घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान हमलावरों ने चाकू व तलवार से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. घर वाले कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दरोगा कुर्सी पर ही लुढ़क गये. बताया जाता है कि हत्यारों से दरोगा का पूर्व का विवाद चल रहा था. कई बार मारपीट भी हुई थी.
इधर पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया में यह मामला बच्चों में विवाद का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच में लगी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया. शव जब गुरुवार को गांव में पहुंचा, तो काफी तनाव दिखा. परिजन व ग्रामीण हत्याकांड के अन्य आरोपित तनवीर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.