महिला ASI के कमरे से संदिग्ध स्थिति में पकड़े गये युवक-युवती, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

बगहा : नगर के वार्ड संख्या-24 स्थित न्यू कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में पाया गया. मुहल्लावासियों ने युवक-युवती को पकड़ कर नगर थाने को सौंप दिया. बताया जाता है कि युवक-युवती जिस कमरे से पकड़े गये, वह एक महिला पुलिस एएसआई का कमरा है, जो बगहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2018 3:23 PM

बगहा : नगर के वार्ड संख्या-24 स्थित न्यू कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में पाया गया. मुहल्लावासियों ने युवक-युवती को पकड़ कर नगर थाने को सौंप दिया. बताया जाता है कि युवक-युवती जिस कमरे से पकड़े गये, वह एक महिला पुलिस एएसआई का कमरा है, जो बगहा में कार्यरत है. महिला एएसआई इन दिनों अवकाश पर है.

इस संबंध में मोहल्लेवासियों का कहना है कि युवक एएसआई के यहां ही कार्य करता है. पकड़ी गयी युवती भी स्थानीय निवासी है. इस घटना से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि एएसआई के शह पर इस कमरे में बाहर से लड़कियों को लाकर गलत कार्य किया जाता है. यह युवती भी कोचिंग क्लास के बहाने यहां आ कर गलत कार्य में संलिप्त थी. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया कि दोनों को पकड़ कर महिला थाने के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version