भाई-भतीजा व भतीजी को गोदा चाकू

बेतिया : सिकटा के लाल परसा गांव में भाई ने बड़े भाई बिजली देवान (40), भतीजा अरबाज देवान (25), तथा भतीजी शबाना खातुन (12) को सोमवार की देर रात चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सिकटा थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि जामुन के विवाद को लेकर घटना घटी है. घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:54 AM

बेतिया : सिकटा के लाल परसा गांव में भाई ने बड़े भाई बिजली देवान (40), भतीजा अरबाज देवान (25), तथा भतीजी शबाना खातुन (12) को सोमवार की देर रात चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

सिकटा थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार ने बताया कि जामुन के विवाद को लेकर घटना घटी है. घटना को अंजाम देने वाले शमशाद देवान (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है. शमशाद गंभीर रूप से घायल बिजली देवान का छोटा भाई है. इस मामले में उसकी बहन नूरहोदा देवान ने एफआईआर दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष के अनुसार बिजली देवान व शमशाद देवान के बच्चों में जामुन तोड़ने को लेकर मारपीट हो गयी थी. इससे खफा शमशाद देवान ने पहले अपने बड़े भाई बिजली देवान की बेटी शबाना खातुन को चाकू मार दिया. लड़की को बचाने उसके पिता बिजली देवान तथा भाई अरबाज देवान पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी चाकू घोप दिया. तीनों खून से लथपथ होकर घटना स्थल पर गिर गए. परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुन गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. तब घायल लोगों को उठाकर एमजेके अस्पताल पहुंचाया.
दर्ज करायी गयी एफआइआर
इस मामले में बिजली देवान की बड़ी बहन नूरहोदा देवान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गयी है. नूरहोदा ने एफआईआर में बताया है कि उसके छोटे भाई शमशाद देवान ने मझले भाई तथा उसके बेटे- बेटी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. इधर पुलिस ने आरोपी शमशाद देवान को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version