बेतिया : जिले से बिहार बोर्ड की 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दस हजार रलाभ प्राप्त करने के लिए शनिवार तक आवेदन जमा होंगे. इस योजना के तहत आवेदन सभी जातियों की किसी भी श्रेणी से उतीर्ण छात्राएं अपने विद्यालय या कॉलेज के माध्यम से जमा करायेंगी. इन आवेदनों के आधार पर संस्थान अंतिम सूची तैयार कर जिला शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय में भेजेंगे. इसके बाद राशि छात्राओं के बैंक खातों में भेजी जायेगी.
यह जानकारी योजना एवं लेखा डीपीओ सुनीता सुमन ने दी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही उन्हें कहा गया है कि वे 12वीं उतीर्ण छात्राओं के आवेदनों के सत्यापन करते हुए सूची तैयार कर लें और इन छात्राओं की सूची 10 जुलाई तक विभाग को भेज दें. इस योजना के तहत छात्राओं को दस हजार की राशि दी जायेगी. डीपीओ ने बताया कि सभी छात्राओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए वे ही पात्र होंगी. जो विभाग की ओर से जारी दो शर्तों को पूरी करती होंगी.
इनमें एक तो वे इस वर्ष 2018 में 12वीं की परीक्षा में सफल हुई हों और दूसरे अब तक वह छात्रा अविवाहित हों. इस आवेदन में छात्राओं को अपनी पहचान परीक्षा से संबंधित विवरण के साथ ही बैंक खाते की पूरी जानकारी विद्यालय को उपलब्ध करानी होगी. वहीं यह शपथ देनी होगी कि वे अविवाहित हैं.