profilePicture

पंचायतों में चौकीदार व न्याय मित्र की हो नियुक्ति

बैठक में की गयी मांग, 16 माह से नहीं मिला मानदेय, सरपंच हो रहे आर्थिक तंगी के शिकारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 5:19 AM

बैठक में की गयी मांग, 16 माह से नहीं मिला मानदेय, सरपंच हो रहे आर्थिक तंगी के शिकार

गौनाहा : गुरुवार को मुख्यालय पंचायत के पंचायत भवन में सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुकूल ग्राम कचहरी में चौकीदार व न्याय मित्र की नियुक्ति की चर्चा की गई. इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष सबीना खातून ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरपंच का मानदेय मिले. सोलह माह बीत गया, सरपंच भुखमरी का शिकार हो रहे थे. मगर सरकार केवल अपनी वाह वाही लूटने में लगी है.
वही उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सरकार की घोषणा कहीं कागजों में न सिमट कर रह जाये और बीत जाये इंतजार में ही पांच साल. वही धनंजय यादव ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से सरकार को यह भी बताना है कि मानदेय के अभाव में सरपंच तो आर्थिक तंगी का शिकार हो ही रहे हैं. सभी पंचायत जनप्रतिनिधि का आज तक प्रशिक्षण भत्ता तक नहीं मिल पाया. सरकार हमलोगों की कितनी अनदेखी कर रही है. मौके पर बबीता देवी, शेषफूल यादव, शौकत अली, राजदेव काजी, रामचंद्र महतो, राजेंद्र हजरा, अमरजीत राम, वीणा देवी, मिशाउदीन अंसारी समेत अन्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version