* दो महिलाएं व 11 युवक धराये, सात युवतियां मुक्त
बेतिया : नगर के वार्ड संख्या 18 में स्थित रेड लाइट एरिया में रविवार की शाम चार बजे छापेमारी हुई. देह व्यापार की इस मंडी से सात युवतियों को मुक्त कराया गया. वहीं दो महिला बिचौलिया व 11 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीएम रामाशंकर व सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने किया. इस अभियान में सात थानों की पुलिस लगी थी.
100 घरों की बस्ती को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान चलाया गया. घरों में घुस कर महिला पुलिस ने युवतियों को बरामद किया. कई ग्राहक निर्वस्त्र पकड़े गये. इस अभियान में पुलिस ने कंडोम के दो दर्जन पैकेट बरामद किये. एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल व अन्य राज्यों से युवतियों को ला कर इस मोहल्ले में देह व्यापार कराया जा रहा है. मानव व्यापार उन्मूलन के तहत अभियान चलाया गया और लड़कियों को मुक्त कराया गया. एसडीएम ने बताया कि लड़कियों से पूछताछ की जा रही है.
* छापेमारी के दौरान मची भगदड़
रेड लाइट एरिया में जब सैकड़ों की संख्या में सैफ व जिला पुलिस के जवान पहुंचे, तो भगदड़ मच गयी. एक दर्जन घरों में ताला जड़ कर लोग फरार हो गये. इन घरों में देह व्यापार का धंधा संचालित होता है. तमाम कोशिशों के बावजूद इन घरों का ताला पुलिस नहीं खुलवा पायी.
छापेमारी दल में इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र, सीओ लाला पीके श्रीवास्तव, बीएओ योगेंद्र राम, नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, मनुआपुल थानाध्यक्ष मो नेयाज, चनपटिया थानाध्यक्ष मो इरशाद, मझौलिया के हिमांशु कुमार सिंह, नौतन के मनोज मोहन समेत अन्य शामिल थे.
* करना पड़ा विरोध का सामना
रेड लाइट एरिया में छापेमारी करने पहुंची पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा. जब आपत्तिजनक स्थिति में लड़कियों को बरामद किया गया, तो कई महिलाएं सामने आ गयीं. उन्होंने कहा कि ये लड़कियां मेरे परिवार की सदस्य हैं.
अपने घर में रह रही हैं. हालांकि पकड़ी गयी लड़कियों को महिला थाना लाया गया. सदर एसडीएम ने बताया कि लड़कियों की पहचान की जा रही है. यदि कोई लड़की अपने परिवार के साथ है, तो उसे मुक्त कर दिया जायेगा.