उत्साहवर्धक नहीं रहा परिणाम
बेतियाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट सायंस व कॉमर्स का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया.हालांकि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार का परीक्षा परिणाम जिले के लिए काफी उत्साहवर्धक नहीं रहा. पिछले साल सायंस संकाय में बेतिया के एक छात्र ने राज्य के वन टू टेन में जगह पाया था. वहीं इस […]
बेतियाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट सायंस व कॉमर्स का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया.हालांकि गत वर्ष की अपेक्षा इस बार का परीक्षा परिणाम जिले के लिए काफी उत्साहवर्धक नहीं रहा. पिछले साल सायंस संकाय में बेतिया के एक छात्र ने राज्य के वन टू टेन में जगह पाया था. वहीं इस बार स्टेट टॉपर की दौड़ में जिला पिछड़ गया.
इंटरनेट ने दिया धोखा
मंगलवार को बिहार बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता पर इंटरनेट की बेवफाई भारी पड़ी. बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम जानने को इच्छुक परीक्षार्थी साइबर कैफों का चक्कर काटते मिले. लेकिन काफी धीमी गति से जारी परीक्षा परिणाम ने छात्रों के धैर्य का खूब इम्तिहान लिया.
गदगद हुए अभिभावक
इंटर का रिजल्ट आते ही जिस घर में परीक्षार्थी थे और मनपसंद रिजल्ट आया तो वहां खुशियों की बरसात ही होने लगी. रिजल्ट आते ही माता-पिता के आंखों के तारे की सफलता ने गदगद कर दिया. बच्चों का रिजल्ट आने के साथ ही परिजन ऊंची सपने भी देखना शुरू कर दिये. पिउनीबाग बसवरिया निवासी मुकेश राम के पुत्र ने इंटर सांइस की परीक्षा में फस्र्ट डिवीजन से पास किया तो खुशी का ठिकाना हीं नहीं रहा. इंटनेट कैफे में ही अपने पुत्र मनोज को गोद में उठा लिया. सबी खुशी के पल देख कर दंग रह गये.