Loading election data...

अंकों की जानकारी नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं में मायूसी

बगहाः 12 वीं साइंस और वाणिज्य का रिजल्ट मंगलवार को निकला. छात्र व अभिभावक रिजल्ट जानने के लिए बेचैन रहे. लेकिन यहां के विभिन्न साइबर कैफे में नेटवर्क ने दगा दिया. इस वजह से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई. छात्रों ने स्कूलों के शिक्षक और प्रिंसिपल तक को रिजल्ट जानने के लिए फोन किया. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 5:06 AM
बगहाः 12 वीं साइंस और वाणिज्य का रिजल्ट मंगलवार को निकला. छात्र व अभिभावक रिजल्ट जानने के लिए बेचैन रहे. लेकिन यहां के विभिन्न साइबर कैफे में नेटवर्क ने दगा दिया. इस वजह से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई.
छात्रों ने स्कूलों के शिक्षक और प्रिंसिपल तक को रिजल्ट जानने के लिए फोन किया. लेकिन हर जगह से निराशा ही हाथ लगी. करीब 3 बजे के आसपास एक साइबर में रिजल्ट आने लगा, पर अंक की जानकारी नहीं मिल पायी. इस वजह से छात्र काफी निराश हुए. इसी प्रकार यहां के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भी रिजल्ट जानने की उत्सुकता रही. लेकिन प्राप्तांक की जानकारी नहीं होने से काफी कठिनाई हुई.
एक साइबर संचालक ने बताया कि नेटवर्क जाम रहा. बीबीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य किशोरी साह ने बताया कि साइंस में कुल 426 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, इसमें से 124 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया कि रिजल्ट काफी अच्छा आया है. यह महाविद्यालय के योग्य शिक्षकों एवं छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणाम है. जबकि +2 प्रोजेक्ट बगहा में 13 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हैं. रामनगर में गुट्टीलाल कन्या +2 विद्यालय में 21 छात्रएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हैं. रामनगर प्रिंस मोहन विक्रम शाह महाविद्यालय में साइंस संकाय में 110 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हैं.

Next Article

Exit mobile version