टेंपो पलटने से घर लौट रहे ग्रामीण की मौत

सरिसवा : स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव में गुरुवार की तड़के सुबह गांव निवासी पप्पू राम का शव पहुंचते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. अभी भी गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया है कि मृतक पप्पू राम पिता लक्ष्मण राम बहुत ही गरीब परिवार से था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 4:48 AM

सरिसवा : स्थानीय मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला गांव में गुरुवार की तड़के सुबह गांव निवासी पप्पू राम का शव पहुंचते ही पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. अभी भी गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया है कि मृतक पप्पू राम पिता लक्ष्मण राम बहुत ही गरीब परिवार से था, जो अपने परिवार की परवरिश के लिए नाच में काम करता था तथा लग्न का समय समाप्त होने के बाद ट्रेन में भीख मांगकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

ग्रामीणों ने बताया कि वह नाच में काम कर नरकटियागंज से टेंपो पकड़कर घर के लिए रवाना हुआ, लेकिन रास्ते में मिश्रौली ढाला के समीप टेंपो के पलटने से घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया. दूरभाष के माध्यम से पता चलने पर परिजनों ने उसके शव को घर लाया. पप्पू के परिवार में पत्नी गुलाबी देवी, चार बेटे व दो बेटियां हैं, सभी सदस्यों का भरण-पोषण पप्पू के द्वारा कमाये गये चंद पैसों से ही होता था. पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूत्रों से खबर मिली है कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुनः शव को परिजनों द्वारा शनिचरी थाना ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version