बेतिया में मेंटेनेंस के नाम पर 30 घंटे तक गुल रही िबजली
बेतिया : मेंटेनेंस के नाम पर बिजली अधिकारियों ने शहर में 30 घंटे तक बिजली काट रखी थी. इससे आधा शहर में ब्लैक आउट के हालात बन गये हैं. उमस भरी गर्मी में इतनी देर तक बिजली कटौती ने लोगों को रूला दिया है. पानी के लिए लोग तरस गये हैं. जिन इलाकों में बिजली […]
बेतिया : मेंटेनेंस के नाम पर बिजली अधिकारियों ने शहर में 30 घंटे तक बिजली काट रखी थी. इससे आधा शहर में ब्लैक आउट के हालात बन गये हैं. उमस भरी गर्मी में इतनी देर तक बिजली कटौती ने लोगों को रूला दिया है. पानी के लिए लोग तरस गये हैं. जिन इलाकों में बिजली है, वहां लो-वोल्टेज से मुश्किलें बढ़ा दी है. फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन आदि जवाब दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह जब मनमाने रेट पर बिजली खरीद हैं तो सुविधा बेहतर क्यों नहीं मिल रही है. वहीं बिजली विभाग अत्यधिक लोड बढ़ने की बात कहकर कटौती के पीछे मेंटेनेंस का हवाला दे रहा है.
शहरवासियों ने बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह ही अचानक बिजली गुल हो गयी. चार घंटे बाद भी सप्लाई बहाल नहीं होने पर पता चला कि शहर में तार व ट्रांसफार्मर का मेंटनेंस चल रहा है. बिजली अधिकारियों ने रात के आठ बजे सप्लाई चालू करने का आश्वासन दिया. रात आठ बज बिजली आई तो जरुर, लेकिन दस मिनट में ही गुल हो गई. इसके बाद पूरी रात बिजली के इंतजार में बीत गया. लोग अधिकारियों और कंट्रोल रूम का फोन नंबर लगाते रहे,
लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. मेंटेनेंस के नाम पर शहर के कालीबाग, राजड्योढ़ी, तीन लालटेन चौक, लाल बाजार, नया बाजार, क्रिश्चन क्वार्टर, हॉस्पिटल रोड, जोड़ा इनार, कृष्णाबाग, पुरानी गुदरी, मुहर्रम चौक, दुर्गाबाग, छावनी, सुभाषनगर, बेलबाग बंगाली कॉलोनी, आशा नगर, शिक्षक नगर, बसवरिया समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल है.
बिजली कटौती से पहले नहीं जारी की गयी सूचना, मेटेनेंस को
लेकर शहर में कटौती और सप्लाई का रोस्टर भी तय नहीं
शहरवासियों की रात करवटें बदलते गुजरी, मेटेनेंस का हवाला देता रहा विभाग
उपभोक्ताओं ने कहा, जारी करें कटौती का रोस्टर : बिजली कटौती को लेकर जबरदस्त गुस्सा है. उनका कहना है कि बिजली विभाग कटौती और सप्लाई का रोस्टर जारी कर उसे सार्वजनिक कर दें. ताकि हम सभी समय रहते बिजली का कार्य निपटा लें और परेशानी भी नहीं हो. विभाग हर रोज दिन के कुछ घंटे मेंटनेंस के नाम पर कटौती का शेड्यूल जारी कर लें.
शाम के समय अत्यधिक लोड होने के चलते ट्रिपिंग की समस्या आ रही है. इसे दूर करने के लिए फीडर वाइज मेंटनेंस का कार्य चल रहा है. तार बदले जा रहे हैं. वहीं जिन ट्रांसफार्मर में अत्यधिक लोड है, उसे भी दुरुस्त किया जा रहा है. जहां तक रोस्टर तय करके मेटेनेंस का सवाल है तो रोस्टर बनाया गया है. सुबह के आठ से नौ, शाम को तीन से चार व रात में आठ से नौ बजे तक रोस्टर तय है. इस अवधि में ही मेटेनेंस का कार्य होता है. कभी मेजर कार्य करने होते हैं तो सप्लाई रोकनी पड़ती है. जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया जायेगा.
अंकित कुमार, विद्युत एसडीओ