Loading election data...

बगहा में बुद्ध प्रतिमा के साथ एक गिरफ्तार

बगहा, बेतियाः बगहा में भगवान बुद्ध की अष्टधातु से बनी प्रतिमा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. लगभग ग्यारह किलो की प्रतिमा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. पुलिस व एसएसबी की टीम की संयुक्त छापेमारी में ये बरामदगी हुई है.एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 5:56 AM

बगहा, बेतियाः बगहा में भगवान बुद्ध की अष्टधातु से बनी प्रतिमा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. लगभग ग्यारह किलो की प्रतिमा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दस करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. पुलिस व एसएसबी की टीम की संयुक्त छापेमारी में ये बरामदगी हुई है.एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार ने बताया, बगहा के राज कॉलोनी नरैनापुर निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

बगहाः लौरिया मुख्य मार्ग में चखनी मोड़ के समीप अवस्थित पेट्रोल पंप के निकट होने वाली है. प्रतिमा की खरीद के लिए अंतरराष्ट्रीय तस्कर आने वाले हैं. इस आधार पर एसएसबी व नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. विनोद कुमार निर्धारित समय पर बिक्री स्थल पर पहुंचा, लेकिन खरीदार तस्कर नहीं आये. वह इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस टीम पहुंच गयी. पुलिस को देख कर वह भागने का प्रयास किया, लेकिन प्रतिमा के साथ उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. उसने इस धंधे में लिप्त कई अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा किया है.

नेपाल से लायी थी प्रतिमा

विनोद कुमार ने बताया, प्रतिमा एक सप्ताह पूर्व नेपाल से लायी गयी थी. उसके गिरोह का सरगना कोई और है. वह मूर्तियों को लाने व ले जाने का काम करता था. विनोद ने बताया, उसे बाइक से बगहा लाया गया था. ये कहा गया था, प्रतिमा बिकेगी, तो उसमें से कमीशन दिया जायेगा, लेकिन खरीदार आया. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी. उसने बताया कि प्रतिमा की बिक्री करने वाला सरगना पुलिस को देख कर भाग गया. छापेमारी में एसएसबी के इंस्पेक्टर सुमित कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, अनुसूचित जाति जन जाति थाना के थानाध्यक्ष शुभनारायण यादव समेत पुलिस व एसएसबी के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version