बेतिया : पुलिस टीम पर पथराव, स्कॉर्पियो को तोड़ा
जख्मी पूर्व पार्षद को देखने जा रहे कांग्रेस नेता सहित दो को स्कॉर्पियो ने कुचला बेतिया : बाइक दुर्घटना में जख्मी बसवरिया के वार्ड संख्या-28 के पूर्व पार्षद रौशन तारा को रविवार की देर रात जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल देखने जा रहे कांग्रेसी नेता मोहम्मद एजाज व रिजवान को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. जिससे दोनों […]
जख्मी पूर्व पार्षद को देखने जा रहे कांग्रेस नेता सहित दो को स्कॉर्पियो ने कुचला
बेतिया : बाइक दुर्घटना में जख्मी बसवरिया के वार्ड संख्या-28 के पूर्व पार्षद रौशन तारा को रविवार की देर रात जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल देखने जा रहे कांग्रेसी नेता मोहम्मद एजाज व रिजवान को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. जिससे दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल कटा. स्कॉर्पियो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया व उसमें सवार लोगों की भी पिटाई की.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव व हाथापाई किया.उसके बाद आक्रोशित लोग अस्पताल में पहुंच गये. जहां ऑपरेशन थियेटर व इमरजेंसी वार्ड में आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. जिससे मेडिकल उपस्कर क्षतिग्रस्त हो गया. घायल मो एजाज युवा कांग्रेस ने बेतिया विधान सभा अध्यक्ष है. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयंतकांत पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है.
स्थिति नियंत्रण में है. घायल मो एजाज की शिकायत पर पथरी घाट निवासी सुरेंद्र प्रसाद, नथुनी प्रसाद तथा उनके भगीना के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है. इधर एमजेके अस्पताल के अधीक्षक डॉ धीरेन्द्र नाथ ठाकुर ने बताया कि भीड़ की ओर से किए गए तोड़फोड़ के मामले में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे को पत्र भेजा जा रहा है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
बताया जाता है कि बसवरिया के वार्ड संख्या- 28 की पूर्व पार्षद रौशन तारा रविवार की दोपहर मनुआपुल के एक विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले पुत्र से मिलकर वापस घर लौट रही थी. उतरवारी पोखरा के समीप खराब सड़क के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी. जिससे बाइक से पूर्व पार्षद गिर गयी और गंभीर रुप से घायल हो गयी. जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल के डॉक्टरों ने पटना रेफर किया. रास्ते में उनकी मौत हो गयी. देर रात उनकी लाश एमजेके अस्पताल लायी गयी.
मौत की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ चल पड़ी अस्पताल: बसवरिया निवासी पूर्व पार्षद रौशन तारा की मौत की खबर फैलते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल की ओर उमड़ गयी.
जिसमें महिला व पुरुष बड़ा रमना मैदान होकर अस्पताल की ओर जा रहे थे. पार्षद को देखने के लिए कांग्रेसी सह बेतिया विधान सभा के प्रभारी नेता मो एजाज अपने बगलगीर रिजवान के साथ बाइक रमना मैदान से ही जा रह थे. तभी एक स्कॉर्पियो ने उन्हें ठोकर मार दी. जिसमें वे गंभीररुप से जख्मी हो गए. ठोकर लगते ही अस्पताल जा रही भीड़ वहां पहुंच गयी. स्कॉर्पियों में मौजूद लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी गयी.
दल-बल के साथ पहुंचे एसपी, शांत हुए आक्रोशित : हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयंतकांत बड़ा रमना मैदान पहुंचे. उनके वहां पहुंचने पर हंगामा कर रहे आक्रोशित लोग शांत हो गए. एसपी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
हंगामा नहीं करें. एसपी के सख्त तेवर देख हंगामा कर रहे लोग धीरे-धीरे निकलने लगे. मौके पर मौजूद नप उपाध्यक्ष मो. कयूम, पार्षद पति अमरनाथ गुप्ता, शाहिल समीर उर्फ सोनू ने भी लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटा दिया.
स्कॉर्पियो की ठोकर से बुरी तरह जख्मी कांग्रेसी नेता एजाज व रिजवान को एमजेके अस्पताल में ले जाया गया. जहां दोनों का चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया. तभी कुछ नवयुवक यहां पहुंचे और हंगामा करने लगे. हंगामा होते देख चिकित्सक वहां से चले गये. बाद में स्थिति सामान्य होने पर डॉक्टर वापस लौटे और उनका प्राथमिक उपचार किया.
रमना में पुलिस टीम के पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगों ने किया पथराव
बड़ा रमना मैदान में हंगामा की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने गश्ती के लिए निकले पुलिस पदाधिकारियों को बड़ा रमना पहुंचने का निर्देश दिया. गश्ती दल की पदाधिकारी जमादार मीना कुमारी महिला सिपाहियों के साथ बड़ा रमना में पहुंची. स्थिति काफी भयावह थी.
महिला पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का अपने तरफ से प्रयास किया. तभी हंगामा कर रहे लोग पुलिस टीम पर पथराव करने लगे. इतना ही नहीं महिला पुलिस कर्मियों से वहां मौजूद महिलाएं भी उलझ गयी. तब तक पुलिस अधीक्षक जयंतकांत स्वयं दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए.