500 की आबादी पर होगी सड़क

बेतियाः पांच सौ आबादी वाला हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. पश्चिम चंपारण सांसद डा. संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि इस कार्य के लिए वे शुक्रवार से ही गांवों के भ्रमण पर निकल रहे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कराया जायेगा. दिल्ली से लौटने के साथ ही सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 6:11 AM

बेतियाः पांच सौ आबादी वाला हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. पश्चिम चंपारण सांसद डा. संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि इस कार्य के लिए वे शुक्रवार से ही गांवों के भ्रमण पर निकल रहे है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कराया जायेगा. दिल्ली से लौटने के साथ ही सांसद का तेवर कुछ तल्ख दिखा. उन्होंने भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसी भी योजना में जैसे इंदिरा आवास, मनरेगा व प्रधानमंत्री सड़क योजना में किसी भी प्रकार की शिकायत हैं तो इसके लिए लिखित शिकायत उनके पास करें.

वही कोई भी व्यक्ति जिस गांव की आबादी 500 आबादी हो वहां सड़क नहीं हो तो वह लिखित आवेदन दे सकता है. उस गांव में सड़क निर्माण का कार्य इसी साल पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा पांडेय, आनंद सिंह, सत्येंद्र शरण, अनिल वर्मा, कन्हैया लाल गुप्ता, रिंकी गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह व मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे.

मेडिकल कॉलेज को ले होगा आंदोलन

मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा में सुधार नहीं हुई तो भाजपा इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी. सांसद डॉ. संजय ने कहा कि पूरे चुनाव में मेडिकल कॉलेज का ही मुद्दा उठाया गया. चुनाव जीतने के साथ ही 18 मई को सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की ही बात उठायी. एमसीआइ के अध्यक्ष तथा चीफ सेक्रेटरी से इस संबंध मे बात हो गयी है. अगर मेडिकल कॉलेज में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. छावनी में ओवर ब्रिज का प्रस्ताव इसी साल के रेल बजट में आ गया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू भी हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version